बड़ा हादसा: नाव पलटने से डूबी 3 छात्राएं, गंगा में तलाश जारी, एक महिला को बचाया गया...

Big accident 3 girls drowned after boat capsizes search continues in Ganga one woman was rescued. गंगा में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। नाव पलटने से 3 छात्राएं डूब गई है। गंगा में तलाश जारी है, एक महिला को बचाया भी गया है।

बड़ा हादसा: नाव पलटने से डूबी 3 छात्राएं, गंगा में तलाश जारी, एक महिला को बचाया गया...
नाव पलटने की घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीण।

वाराणसी-मिर्जापुर के बॉर्डर पर टिकरी गाँव के समीप गंगा में नाव पलटने से तीन छात्राएं डूब गई है। सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह चितईपुर थाना प्रभारी रिजवान वेग सहित पहुंच गए। उधर, मिर्जापुर के अदलहाट इंस्पेक्टर नरायनपुर चौकी प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे। नाव सवार एक महिला को बचाया गया है जबकि अन्य तीनों छात्राओं की तलाश की जा रही है। 

सूचना के मुताबिक नरायनपुर के रैपुरिया स्थित गंगा घाट पर सूरदास आश्रम में भंडारा आयोजित था। भंडारे से शामिल होकर सभी नाव से मिर्जापुर लौट रहे थे कि टिकरी गाँव के पास रविवार की शाम घटना घटित हुई। पुलिस को गोताखोरों को छात्राओं की तलाश में लगाया गया है, एनडीआरएफ भी तलाश में जुटी है। घटना के बाद बड़ी संख्या में भीड़ जुटी है।

टिकरी गांव के नखड़ू की पत्नी व बेटी आकांशा और मूसे की दो लड़कियां गुड़िया और महिमा नाव से उस पार सुरवा बाबा के यहां भंडारे में गई थी। वापस लौटते समय नाव पलट गई जिसमें आकांक्षा, गुड़िया और महिमा डूब गई। आकांक्षा की मां बच गई है। नाव चलाने वाला कल्लू मांझी का बेटा गोलू था। आकांक्षा बीए विद्यापीठ से कर रही थी। गुड़िया 10 वी में साक्षी 3 में पढ़ती हैं।