राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा बोले- जनसंख्या नियंत्रण बेहद जरूरी, विकास ऐसा हो ताकि संकीर्ण खांचों में लोग न बंटे...

Rajya Sabha member Rakesh Sinha said - population control is very important. राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा बोले- जनसंख्या नियंत्रण बेहद जरूरी, विकास ऐसा हो ताकि संकीर्ण खांचों में लोग न बंटे।

राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा बोले- जनसंख्या नियंत्रण बेहद जरूरी, विकास ऐसा हो ताकि संकीर्ण खांचों में लोग न बंटे...

वाराणसी,भदैनी मिरर। राज्यसभा सदस्य व आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा रविवार को सिगरा स्थित वन्देमातरम् गायन कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता शामिल होने पहुंचे। रथयात्रा स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होने कहा कि हाल ही में लड़कियों के शादी की उम्र 18 से 21 किये जाने पर समुदाय विशेष के लोग विरोध कर रहे है। 

उन्होंने कहा कि वही समुदाय विशेष के लोग जनसंख्या नियंत्रण कानून के विरोधी बने बैठे है। देश में जनसंख्या असंतुलन बड़ी समस्या है, और इसी कारण देश का विभाजन भी हो चुका है। अब ऐसा विभाजन न हो इसके लिए जनसंख्या नियंत्रण का कानून बनना ही चाहिए। 

उन्होंने कहा कि यदि जनसंख्या नियंत्रण नहीं हुआ तो संसाधनों का अनुपात बिगड़ता चला जाएगा। राकेश सिन्हा ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के कानून को लेकर लगातार भ्रम फैलाया जा रहा है कि यह किसी खास वर्ग के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक कारणों से जातिगत जनगणना की मांग हो रही है। जो लोग इसकी मांग कर रहे हैं उनके पास इसका तार्किक कारण नहीं है। आधुनिक युग में विकास की प्रक्रिया ऐसी होनी चाहिए जिसमें लोग संकीर्ण खांचों में न बंटे। हर व्यक्ति तक विकास पहुंचे इसके लिए जातिगत जनगणना जरूरी नहीं है।