कांग्रेस नेताओं ने रास्ते की समस्या को लेकर बरेका प्रबंधक से की मुलाकात, समस्या के निस्तारण की मांग...

वाराणसी (Varanasi) में कांग्रेस नेता जनसमस्या को लेकर जूझ रहे है। जनता की आवाज बनकर संबंधित विभाग से मिल रहे है, बुधवार को रास्ते की समस्या को लेकर बरेका (BLW) प्रबंधक से मुलाकात की।

कांग्रेस नेताओं ने रास्ते की समस्या को लेकर बरेका प्रबंधक से की मुलाकात, समस्या के निस्तारण की मांग...
बरेका अफसर को ज्ञापन सौंपते कांग्रेस नेता।

वाराणसी,भदैनी मिरर। ककरमत्ता उत्तरी क्षेत्र की जनता की समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को बरेका प्रबंधक से मुलाकात कर समस्या से निराकरण की मांग की।

इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से बताया की बरेका प्रशासन द्वारा कर्मशाला कैंटीन के पास ककरमत्ता उत्तरी गांव वाली चहरदीवारी जो काफी जर्जर अवस्था मे हो गयी थी बरेका प्रशासन उसको तोड़कर नयी चहरदीवारी का निर्माण कराने के तैयारी में है। ककरमत्ता उत्तरी के निवासी कई दशकों से यह मांग कर रहे है की जैसा 16 फिट का रास्ता कंचनपुर पहाड़ी, नाथूपुर, मड़ौली,सरकारीपुर इत्यादि ग्राम सभाओं में अपने परिसर से सटे 16 फिट का मार्ग निर्माण कराकर  दिया गया है। ठीक उसी तरह ककरमत्ता उत्तरी में भी वाजिब रुप से ग्रामवासियों को मार्ग निर्माण कराकर दिया जाए।

इस दौरान दुर्गा प्रसाद गुप्ता,महानगर महासचिव वकील अंसारी,डॉ विजय मौर्य,रोहित दुबे,मंगलेश सिंह, रोहित पटेल, मुस्लिम खान, राजेंद्र पटेल, विक्की मौर्या,शहनवाज, छोटू मौर्य इत्यादि लोग मौजूद रहे।