कांग्रेस ने लगाया आरोप सरकार की दुर्व्यवस्थाओं से जा रही लोगों की जान, बोले अजय राय स्थिति भयावह....

कांग्रेस ने लगाया आरोप सरकार की दुर्व्यवस्थाओं से जा रही लोगों की जान, बोले अजय राय स्थिति भयावह....

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश में मचे हाहाकार के बीच कांग्रेस पार्टी ने अब दुर्व्यवस्थाओं की पोल खोलने लगी है।  गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चांदपुर स्थित कैम्प कार्यालय पर पत्रकारवार्ता कर आरोप लगाया कि स्थिति बड़ी भयावह है, शवदाह गृहों में लाशों की कतारें है, अपनों को खोने वालों की चीखें है। यह ठीक नहीं है कि सरकारें संवेदनहीन हो जाये।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि यूपी सरकार कोरोना आकड़ो को छिपा रही है, इससे साफ है कि सरकार की नीति व नियत दोनों साफ नही है।

अजय राय ने कहा कि विधायक, राज्यमंत्री, मेयर, एमएलसी जिनको आगे आकर जनता की लड़ाई लड़नी चाहिए, जनता को सुचारू व्यवस्था मुहैया कराना चाहिए, वह सारे के सारे सिर्फ नियमो के अनुपालन की दुहाई व कोरोना की मार्केटिंग में व्यस्त है।पीएम केयर फंड के नाम पैसा वसूला गया वह पैसा का भी पता नही है।

पूर्व सांसद डॉ0 राजेश मिश्रा ने कहा कि दुर्व्यवस्थाओं के कारण लोग दम तोड़ रहे है। सरकार हर मोर्चे पर विफल है। पूरे काशी बदहाल के कगार के पर है श्मशान से लेकर हॉस्पिटल तक लाइन लगी है।चिकित्सा व्यवस्था शून्य है हर ओर हाहाकार है सरकार का निर्दयी चेहरा सबके सामने है आखिर कब तक यह सरकार अपने का लापरवाही परिचय देगी? 


पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ कांग्रेसी अजय राय,पूर्व सांसद राजेश मिश्रा,प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पांडेय, जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल,महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे,मनीष मोरोलिया, ओमप्रकाश ओझा,जे पी तिवारी,किसान नेता पंकज सिंह,समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।