कोरोना का रौद्र रुप टूटे सारे रिकार्ड मिले 2484 नए मरीज, पढ़े नया कोरोना कर्फ्यू का आदेश...
वाराणसी/भदैनी मिरर। लाख जतन के बावजुद गुरुवार को कोरोना संक्रमण रौद्र रूप धारण किये रहा। सभी आंकड़ों को तोड़ते हुए 2484 नए मरीज सामने आए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़ती ही जा रही है। अब जनपद में 11756 एक्टिव मरीज हैं। वहीं 5 की मौत होने से मौत का आंकड़ा 416 पहुंच गया है। हालात विस्फोटक हो रहे हैं। अस्पतालों में अब बेड की कमी की शिकायत आ रही है। चिकित्सक भी चिंता जताने लगे हैं। जिला प्रशासन कमियों को दूर करने में लगा है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, गोरखपुर सहित 2000 से अधिक एक्टिव केस वाले सभी 10 जनपदों में रात्रि 8 बजे से प्रातः 07 बजे तक कोरोना कर्फ्यू का एलान किया गया है, जिस सम्बंध में जिलाधिकारियों को इस बाबत पत्र भी मिल गए है। कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यालयों में 15 मई तक पठन-पाठन स्थगित रखा जाए। इस अवधि में कोई परीक्षा भी न आयोजित हो। माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 मई के बाद आयोजित की जाएं। नई समय-सारिणी के लिए मई के पहले सप्ताह में विचार हो।
सीएम के आदेश