Covid की तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, DM-Commissioner ने बीएचयू अस्पताल का किया दौरा, दिए यह निर्देश...

Covid की तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, DM-Commissioner ने बीएचयू अस्पताल का किया दौरा, दिए यह निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोविड़ की दूसरी लहर से भी ज्यादा खतरनाक तीसरी लहर की विशेषज्ञों की चेतावनी को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। शासन द्वारा अभी से तैयारियां रखने के निर्देश पर मंगलवार को मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने सर सुन्दरलाल अस्पताल का निरीक्षण किया। बीएचयू के आयुर्वेदिक अस्पताल में चेस्ट वार्ड, रेस्पिरेटरी आईसीयू बाल रोग विभाग, बच्चों के अस्पताल के आईसीयू तथा एनआईसीयू वार्डों के निरीक्षण के दौरान मेडिकल सुपरिटेंडेंट बीएचयू डॉ. के.के. गुप्ता,  ट्रामा सेंटर इंचार्ज डा. सौरभ सिंह, डिप्टी एमएस बीएचयू तथा बाल रोग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहे।


निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने डाक्टरों से विभिन्न आवश्यकताओं और उपलब्ध चिकित्सा उपकरणों की जानकारी ली। इसके अलावा आईसीयू के लिए आवश्यक उपकरण, उसके फंक्शन और उसकी लागत के बारे में पूछा कि बच्चों के इलाज के लिए अच्छे व जरूरी उपकरण बनाने वाली कौन सी कंपनियां हैं जहां से उपकरण खरीदे जा सकते हैं।

 
बाल रोग विभाग में एलएमओ की क्षमता बढ़ा कर और बेडों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है, वर्तमान में पीकू एवं नीकू के कुल 48 बेड हैं। इसके अलावा सीएसएसबी में बच्चों के 54 बेड का कोविड वार्ड संचालित है। एनआईसीयू एवं एसएनसीयू के 30 बेड संचालित है। इसके अलावा आयुर्वेद के चेस्ट वार्ड में जहां 40 बेड हैं उसे पोस्ट कोविड वार्ड बनाया जायेगा। अधिकारी द्वय द्वारा चाइल्ड स्पेशलिस्ट डाक्टर्स के साथ बच्चों के आईसीयू में जाकर उनके इलाज का जायजा भी लिया गया।