बच्चों को 2 तरह का होता है कोल्ड, जानें बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मिनहाज हुसैन ने क्यों कहा बच्चों को कराते रहे खट्टे फलों का सेवन...

Children have 2 types of cold, know why pediatrician Dr. Minhaj Hussain said that the consumption of citrus fruits kept on giving children. नवजात बच्चों को संक्रमण (Infection) से बचाना बेहद जरूरी है. बच्चों को दो तरह के कोल्ड (Cold) होते है.

बच्चों को 2 तरह का होता है कोल्ड, जानें बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मिनहाज हुसैन ने क्यों कहा बच्चों को कराते रहे खट्टे फलों का सेवन...
बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मिनहाज हुसैन।

वाराणसी, भदैनी मिरर। इन दिनों अब सर्दियों के जाने के साथ ही गर्मी भी दस्तक देने वाली है। इस बदलते मौसम में बच्चों को सर्दी जुकाम जैसी समस्या बहुत आसानी से घेर लेती हैं। क्योंकि छोटे बच्चों का शरीर इम्यून सिस्टम काफी कमजोर होता है। इसलिए वे जल्दी बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। खासतौर से संक्रमण (Infection) उन्हें तेजी से प्रभावित करता है। इनसे बचाव के लिए बच्चों की खास देखभाल की जरूरत होती है। आइए जानते हैं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मिनहाज हुसैन इस बारे में क्या बताते हैं। 

डॉ. हुसैन बताते हैं कि जन्म से 1 साल तक के बच्चों में 5 से 6 बार कॉमन कोल्ड होता है। कोल्ड बच्चों में 2 तरह का होता है। अपर रेस्पिरेटरी ट्रेक्ट इंफेक्शन जो गले से ऊपर होता है और लोवर रेस्पिरेटरी ट्रेक्ट इंफेक्शन जो गले से नीचे होता है। जन्म से 5 साल तक के बच्चों का इम्युनिटी सिस्टम काफी कमजोर होता है इसलिए उन्हें बदलते मौसम में तुरन्त इंफेक्शन हो जाता है। जिससे बच्चों के नाक बंद हो जाते हैं। बार-बार छींकें आती हैं। जिसे अपर रेस्पिरेटरी ट्रेक्ट इंफेक्शन या कॉमन कोल्ड कहते हैं। 

यह भी पढ़ें- #MedicalTips: घर में है नवजात बच्चा तो ठंड में रखें ध्यान, यह लक्षण मिले तो तत्काल मिले चिकित्सक से... 

इसके अलावा सांस लेने में परेशानी, फेफड़ों में गट्ठे पड़ना, हाथ-पैर नीले पड़ जाना लोवर रेस्पिरेटरी ट्रेक्ट सिस्टम या निमोनिया कहलाता है। यह निमोनिया के गंभीर लक्षण हैं। ऐसे लक्षण दिखते ही तुरतं चिकित्सक की सलाह ले।

डॉ मिनहाज ने बताया की बदलते मौसम में बच्चों के बचाव के लिए हर वक्त हाथ-पैर में उन्हें मोजे और ग्लव्स पहनाकर रखें। जमीन पर चटाई या कालीन बिछा कर रखें, ज्यादातर बच्चों को फलों का सेवन कराएं। संतरे और खट्टे फलों का भी सेवन कराते रहें क्योकि इसमें एंटी कोल्ड होता है। इसके साथ ही निम्बू शहद बच्चों को समय-समय पर खिलाते रहें। छाती पर नारियल का लगाए और घर मे यदि किसी को खांसी सर्दी हो तो उनसे दूरी बनाकर रखें।