वैक्सीन लगवाने की बढ़ी तादाद तो पहला डोज का स्टॉक हुआ कम, अगले दो-तीन दिन में है उम्मीद...
वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और वैक्सिनेशन पर जोर दिए जाने के कारण जनपद में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज समाप्त हो गया है। पहला डोज कम होने के कारण अगले एक-दो दिनों तक सीमित केंद्रों पर ही टीकाकरण हो सकेगा। जिले में कोरोना की वैक्सीन समय से पहले खत्म चुकी है। आलम यह रहा कि, बुधवार को कई केंद्रों पर समय से पहले ही वैक्सीन खत्म होने से कुछ लोग बैरंग वापस हो गए। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि गुरुवार से सीमित केंद्रों पर ही टिका लगाया जाएगा। एक दो दिन में वैक्सीन आ जाएगी तो फिर से सभी स्थानों पर टीकाकरण शुरू हो जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीएचयू, जिला महिला अस्पताल, ईएसआईसी पांडेयपुर समेत शहरी, ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों को मिलाकर 50 से अधिक जगह टीकाकरण किया जा रहा है। पिछले दिनों सरकार ने एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के टीकाकरण का आदेश जारी किया है। उसके बाद से केंद्रों पर भीड़ बढ़ी है। बुधवार को भी सुबह 9 बजे से चयनित केंद्रों पर टीकाकरण शुरू हुआ, तो बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण कराने पहुंचे, लेकिन कुछ केंद्रों पर टीकाकरण शुरू होने के 2 से 3 घंटे के भीतर लक्ष्य पूरा हो गया तो कुछ जगह टीका खत्म हो गया।
सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह का कहना है कि वैक्सीन अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। बृहस्पतिवार को कुछ चुनिंदा केंद्रों पर ही टीकाकरण किया जाएगा। वैक्सीन की डोज खत्म होने वाली है इस बारे में शासन को अवगत कराया जा चुका है।
'हमारे पास दूसरे डोज की वैक्सीन है, पहले डोज के वैक्सीन की सप्लाई अगले दो-तीन दिन में प्राप्त हो जाएंगी। पहला डोज आने पर हम पुनः पहले और दूसरे डोज को लगाने के लिए शिड्यूल बनाएंगे।' कौशलराज शर्मा-डीएम
यहां लग रहा वैक्सीन
गुरुवार को जिला महिला चिकित्सालय, ईएसआइसी हास्पिटल-पांडेय, एसवीएम हास्पिटल-भेलूपुर, डिविजनल हास्पिटल एनईआर, सेंट्रल हास्पिटल बरेका सहित सभी ब्लाक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए है। जन-सामान्य से अपील है कि वे केंद्रों पर समय से आधार कार्ड लेकर आएं और पंजीयन कराते हुए कोरोना टीका लगाया जा रहा है।