BHU: कोविड़ को देखते हुए अस्पताल ने उठाएं कदम, मरीजों के लिए यह खबर जरुरी...

BHU: कोविड़ को देखते हुए अस्पताल ने उठाएं कदम, मरीजों के लिए यह खबर जरुरी...


वाराणसी, भदैनी मिरर। तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या को देखते हुए सर सुन्दरलाल अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक एस. के. माथुर ने अधिसूचना जारी की है। जिसमे स्पष्ट रुप से कोविड केयर एवं निगरानी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि ओपीडी में ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से मरीजों की संख्या 100 तक रहेगी।

इसके साथ ही ऑन्कोसर्जरी को छोड़कर सभी विभागों में प्रतिदिन किये जाने वाले इलेक्टिव आपरेशन की संख्या मौजूदा क्षमता से घटाकर आधी कर दी जाए या अधिकतम 4-5 सर्जरी ही की जाए। सर्जरी के लिए केवल एक ओटी टेबल ही चालू रहेगी।
CSSB के विभिन्‍न तलों पर भर्ती कोविड-19 सं‍क्रमितों के CBC, RFT, LFT सैंपल CCI लैब (सर सुन्‍दरलाल अस्‍पताल) को भेजे जाएंगे एवं CRP, Ferritin, D-Dimer तथा IL-6  के सैम्‍पल MRU लैब (चिकित्‍सा विज्ञान संस्‍थान) को भेजे जाएंगे । CSSB में तैनात स्‍टाफ, सैंपल को संबंधित लैब में ले जाएंगे व टेस्‍ट की रिपोर्ट भी प्राप्‍त करेंगे ।