निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में सैकड़ों लोग हुए लाभान्वित, अस्थमा के बारे में दी जानकारी
डॉ एस.के पाठक ने मरीजों को संबोधित करते हुए बताया कि अस्थमा मरीजो को बार बार खांसी आना, सास फूलना, धुल-धुएं से एलर्जी, प्राय: कई बार छीक आना, बलगम के साथ कफ़ आना इत्यादि मुख्य लक्षण होते हैं I
चंदौली, भदैनी मिरर। ब्रेथ ईजी टी.बी, चेस्ट, एलर्जी केयर सेंटर अस्सी वाराणसी द्वारा पड़ाव क्षेत्र के साहू पुरी स्थित चांदीतारा गांव में अपना दल यस के सांस्कृतिक मंच उत्तर प्रदेश महासचिव किरण भाई पटेल के निवास स्थल परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. एस.के पाठक (एम्.डी, चेस्ट), डॉ ओ.पी सिंह (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ जी.के पाण्डेय (एम्.एस., सर्जन), डॉ प्रज्ञा ओझा (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) , डॉ स्वप्निल पाठक (एम्.बी.बी.एस) , डॉ धीरेन्द्र (फिजिशियन), एवं डॉ. जावेद (मेडिकल ऑफिसर, ब्रेथ ईजी) ने 186 लोगो को नि:शुल्क जाँच एवं परामर्श दिया।
इस दौरान डॉ एस.के पाठक ने मरीजों को संबोधित करते हुए बताया कि अस्थमा मरीजो को बार बार खांसी आना, सास फूलना, धुल-धुएं से एलर्जी, प्राय: कई बार छीक आना, बलगम के साथ कफ़ आना इत्यादि मुख्य लक्षण होते हैं I डॉ. पाठक ने बताया की अस्थमा के कारणों की चर्चा की जाये तो बढ़ती धूल व धुआं एवं प्रदूषित पर्यावरण, घटती हरियाली, धूम्रपान की बढ़ती प्रवृत्ति, वायु प्रदूषण ही अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ा रहा है। हवा में घुलती कार्बनडाई ऑक्साइड व सल्फरडाई ऑक्साइड श्वसन संबंधी परेशानियों को बढ़ावा देती है, इसलिए विश्व अस्थमा दिवस के अवसर पर ब्रेथ ईजी द्वारा पौधों को वितरित करने का भी कार्यक्रम किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य अपने पर्यावरण को हरा - भरा रखना हैं। जिससे अस्थमा मरीज के साथ साधारण इन्सान भी खुल कर शुद्ध सांस ले सके I
डॉ पाठक ने आगे बताया कि ब्रेथ ईजी जन जागरूकता के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाता रहता हैं जिसमे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, क्लिनिक, जन जागरूकता रैली, मोबाइल कैंप प्रमुख हैं I शिविर में धरम वीर जैद सिद्दकी गोलू गुप्ता पंचम पटेल राम राज वर्मा दर्शन पाल अशोक राणा व समाजसेवी ऋषभ भाई पटेल इत्यादि लोगो का योगदान रहा स्वास्थ्य परीक्षण समापन के बाद किरण भाई पटेल (किरण बाबा) ने सबको प्रसाद एवम धन्यवाद दिया।