एपेक्स हॉस्पिटल को वाराणसी में NABH के 5वें एडिशन की पहली पूर्ण मान्यता...

एपेक्स हॉस्पिटल को वाराणसी में NABH के 5वें एडिशन की पहली पूर्ण मान्यता...

वाराणसी,भदैनी मिरर। नेशनल बोर्ड ऑफ़ हॉस्पिटल एक्रीडियेशन (एनएबीएच) द्वारा एपेक्स हॉस्पिटल को वाराणसी में 5वें एडिशन की पहली पूर्ण एनएबीएच मान्यता आगामी 4 वर्षों के लिए वर्ष 2027 तक नवीनीकृत की गई. एनएबीएच द्वारा गठित विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने नवीनतम 5वें एडिशन के 651 मानकों का गहन निरीक्षण किया, जिसमें एपेक्स खरा उतरा. 

एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह ने अवगत कराया कि एनएबीएच मान्यता के अंतर्गत अब रेडिएशन, कीमोथेरपी, मेडिकल एवं सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, हेमेटोलोजी, न्यूक्लियर मेडिसिन, एनेस्थेसिया एवं क्रिटिकल केयर, इंटरवेशनल कार्डियोलॉजी व कैथलैब मैनेजमेंट, कार्डियो थोरेसिक एवं वस्क्यूलर सर्जरी, अस्थि रोग, जोड़ प्रत्यारोपण, स्पोर्ट्स मैडिसिन, न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, मानसिक रोग, जनरल एवं लैप्रोस्कोपी सर्जरी, पेट एवं लीवर रोग, एंडोक्राइनोलोजी, मूत्र एवं गुर्दा रोग, गुर्दा रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, जनरल मेडिसिन (फिजिशियन), पल्मोनरी, बाल रोग, नाक कान गला, दन्त रोग, नेत्र रोग, प्लास्टिक एवं पुनर्निर्माण सर्जरी, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी आदि विभागों के साथ मरीजों एवं कर्मचारियों के हित में सरकार द्वारा निजी क्षेत्र के हॉस्पिटलों के लिए निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुसार ही कार्य करना होगा. इसके लिए एपेक्स की निदेशिका डॉ. अंकिता पटेल के नेतृत्व में मेडिकल ऑफिसर डॉ अनुपमा सिंह की अध्यक्षता में क्लिनिकल असिस्टेंट, चीफ मैट्रन, नर्सिंग सुपरवाइजर, आईसीएन, बायोमेडिकल इंजिनियर, प्रोजेक्ट हेड, क्वालिटी मेनेजर की एक विशेष टीम भी गठित है.