डेंगू मरीजों के लिए तैयार है मंडलीय अस्पताल, प्रमुख अधीक्षक बोले - सभी तैयारियां है पूर्ण...

प्रमुख अधीक्षक ने बताया की बरसात के मौसम में अक्सर जगह-जगह पानी इकट्ठा हो जाता है. जिससे मच्छर उत्पन्न होते हैं और उनसे मच्छरजनित बीमारियां उत्पन्न होती हैं.

डेंगू मरीजों के लिए तैयार है मंडलीय अस्पताल, प्रमुख अधीक्षक बोले - सभी तैयारियां है पूर्ण...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बरसात के समय में मच्छरजनित बीमारियां तेजी से अपना पांव पसारती है. ऐसे में उनसे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवा का छिड़काव किया जा रहा है. इसके साथ ही श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में मरीजों के लिए सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है. यह जानकारी मंगलवार को अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. एस पी सिंह ने दी.

प्रमुख अधीक्षक ने बताया की बरसात के मौसम में अक्सर जगह-जगह पानी इकट्ठा हो जाता है. जिससे मच्छर उत्पन्न होते हैं और उनसे मच्छरजनित बीमारियां उत्पन्न होती हैं. इन बीमारियों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया मुख्य बीमारियां हैं. इनकी रोकथाम के लिए सीएमओ द्वारा लगातार प्रतिरोधक कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं. साथ ही जगह-जगह दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है. इसके बावजूद कुछ ऐसे  मरीज जिन्हें बुखार आ रहे और अस्पताल में आ रहे उनकी जांच कराई जा रही और डेंगू पॉजिटिव होने पर उनका इलाज किया जा रहा है.

अब तक अस्पताल में एक दो मरीजों की ही डेंगू की पुष्टि हुई है वो भी दूसरे जिलों के मरीज हैं. इन बीमारियों से बचाव के लिए सबसे पहले शहरी क्षेत्रों में कहीं भी पानी जमा न होने दें जैसे छत पर रखे गमलों, कूलर, टायर आदि में पानी जमा होने से मच्छर उत्पन्न होते हैं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पोखरों, तालाबों के पानी मे दवाओं का छड़काव करते रहें. घर मे पूरी बांह के कपडे पहने, आलआउट का इस्तेमाल करें, मच्छरोधी क्रीम और मच्छरदानी का उपयोग करें.