Varanasi: अस्पताल के मैनेजरों पर कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, हेल्थ कार्ड को लेकर झूठ बोलने का आरोप...

वाराणसी के चर्चित बिरदोपुर महमूरगंज स्थित आशीर्वाद मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के दो मैनेजरों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है.

Varanasi: अस्पताल के मैनेजरों पर कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, हेल्थ कार्ड को लेकर झूठ बोलने का आरोप...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोर्ट के आदेश पर बिरदोपुर स्थित आशीर्वाद मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के मैनेजरों पर धोखाधड़ी सहित धमकी के मामले में मुकदमा पंजीकृत करवाया है. यह शिकायत लक्सा के रहने वाले लक्ष्मीनारायण चौरसिया ने किया है. पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरु कर दी है.

मिसिर पोखरा (लक्सा) निवासी लक्ष्मी नारायण चौरसिया के मुताबिक उसने स्टार हेल्थ ऐंड एलाइड कंपनी से हेल्थ इंश्योरेंस कराया था. 20 लाख 25 हजार तक कैशलेस इलाज का इंश्योरेंस था. बताया कि पत्नी वंदना देवी के घुटने का ऑपरेशन के लिए हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड को बिरदोपुर स्थित आशीर्वाद मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के मैनेजर को दिखाया. उन्होंने कहा कि इसका अप्रूवल आ जाएगा तो बताएंगे.

आरोप है कि बीते 4 मार्च को मैनेजर ने फोन कर लक्ष्मी नारायण को बताया कि कार्ड का अप्रूवल हो गया है. इसके बाद लक्ष्मी नारायण ने अपनी पत्नी का ऑपरेशन कराया. ऑपरेशन के बाद मैनेजर ने बताया कि हेल्थ कार्ड अप्रूवल नहीं हो पाया, जिस कारण चार लाख 10 हजार रुपये वहन करना पड़ेगा. इस पर लक्ष्मी नारायण ने असमर्थता जताई. आरोप है कि इसके बाद मैनेजर मरीज को छोड़ नहीं रहा था. पुलिस से शिकायत पर 2.20 लाख रुपये जमा कराया और घर जाने दिया. इस दौरान गाली-गलौज करते हुए धमकी दी. पुलिस ने मैनेजर आशीष दास और मनीष सिंह के विरूद्ध आईपीसी की धारा 420, 342, 323 और 504 के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई है.