जेल में बंद कांग्रेस नेत्री रोशनी जायसवाल के परिजनों से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने की मुलाकात, सरकार पर लगाया पक्षपात का आरोप
चौकाघाट जिला कारागार में बंद कांग्रेस नेत्री रोशनी जायसवाल के पति कुशल जायसवाल और अन्य कार्यकर्ताओं से मंगलवार को कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की
वाराणसी। चौकाघाट जिला कारागार में बंद कांग्रेस नेत्री रोशनी जायसवाल के पति कुशल जायसवाल और अन्य कार्यकर्ताओं से मंगलवार को कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की. कांग्रेस ने रोशनी जायसवाल के परिवार पर हो रही कथित एकतरफा कार्रवाई का विरोध करते हुए इसे अन्यायपूर्ण बताया.
अजय राय ने कहा कि रोशनी जायसवाल ने एक महिला के नाते अपनी सुरक्षा और आत्मसम्मान के लिए आवाज़ उठाई थी. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या किसी महिला का अपनी सुरक्षा के लिए खड़ा होना गुनाह है? कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि रोशनी जायसवाल के परिवार को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है और उनके पति व परिवार के अन्य सदस्यों को पिछले 45 दिनों से जेल में रखा गया है. साथ ही, रोशनी जायसवाल के घर की कुर्की का आदेश भी जारी कर दिया गया है.
अजय राय ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दोहरा रवैया अपना रही है। कांग्रेस नेत्री के परिवार को न्याय देने के बजाय उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, जबकि दुष्कर्म की धमकी देने वाले के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई. कांग्रेस पार्टी ने इसे अनुचित बताते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है.
मुलाकात के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने पीड़ित परिवार के समर्थन में आवाज़ उठाई और निष्पक्ष जांच की मांग की.