मंगलवार को चिन्हित हुए को सर्वाधिक 26 कोविड मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 109

बीते मार्च और अप्रैल माह में अब तक के सर्वाधिक 26 मरीज मंगलवार को चिन्हित हुए। यह जानकारी शाम 6 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी है।

मंगलवार को चिन्हित हुए को सर्वाधिक 26 कोविड मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 109

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीते मार्च और अप्रैल माह में अब तक के सर्वाधिक 26 मरीज मंगलवार को चिन्हित हुए। यह जानकारी शाम 6 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी है। उन्होंने बताया है कि अब शहर में कुल 109 सक्रिय मरीज हैं।  कोविड को लेकर हम पहले से सर्तक हैं और तैयरियों का पूर्वाभ्यास लगातार किया जा रहा है। मंगलवार को एक भी मरीज अस्पताल में भर्ती नही कराना पड़ा है। 

मार्च और अप्रैल में अब तक कुल 190 मरीज मिल चुके है. इसके साथ ही अब जनपद में 109 मरीज सक्रिय  है. होम आइसोलेशन में 108 मरीज है, जबकि अस्पताल में 1 मरीज अस्पताल में पहले से भर्ती है. आज होम आइसोलेशन से आज 4 मरीज ठीक भी हुए है. अब तक होम आइसोलेशन से 81  मरीज ठीक हो चुके है.