आकांक्षा दुबे आत्महत्या प्रकरण में कोर्ट ने सारनाथ थाने से दो दिन में मांगी आख्या, जाने क्या था अदालत से अनुरोध...
आकांक्षा दुबे आत्महत्या प्रकरण में उसकी मां मधु दुबे की ओर से कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में किए गए अनुरोध के क्रम यह आदेश दिया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। भोजपुरी अदाकारा आकांक्षा दुबे आत्महत्या प्रकरण में कोर्ट ने सारनाथ थाने से दो दिन के भीतर आख्या तलब की है. इस संबंध में आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे की ओर से उनके अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने आदेवन देकर विवेचक की केस डायरी तलब करने और वादिनी का बयान दर्ज करने का अनुरोध किया था. यह आदेश सिविल जज जूनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट शक्ति सिंह की अदालत ने दी है. बता दें बीते 26 मार्च को सारनाथ क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे में आकांक्षा दुबे मृत पड़ी मिली थीं.
कोर्ट में दिए गए आवेदन में मधु दुबे ने आरोप लगाया था कि पुलिस हत्या का मुकदमा आत्महत्या की धारा में दर्ज की है. कहा था की पुलिस आयुक्त की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज में आकांक्षा को आत्महत्या करना बताया गया है, जबकि बिसरा की फोरेंसिक रिपोर्ट आए बगैर कैसे आत्महत्या की घोषणा की गई? इसे लेकर पुलिस आयुक्त को तलब करने का अनुरोध किया था. इस बीच एक और आवेदन पत्र देकर कहा गया था कि संबंधित साक्ष्य कोर्ट तलब कर अपने पर्यवेक्षण में विवेचना करवाए. साथ ही, वादिनी का कलमबंद बयान दर्ज किया जाए. कोर्ट ने इन सभी आवेदन पत्रों के प्रकाश में सारनाथ थाने से दो दिन में आख्या तलब की है. आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसका दोस्त संजय सिंह जिला जेल बंद है.