गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से 2 पुकिसकर्मी सहित 5 लोग झुलसे, साड़ी पॉलिश करने के कारखाने में हुआ हादसा...
5 people including 3 pukiskars were scorched due to gas cylinder blast accident happened in sari polishing factoryगैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से 3 पुकिसकर्मी सहित 5 लोग झुलसे, साड़ी पॉलिश करने के कारखाने में हुआ हादसा...
वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना अन्तर्गत बड़ा गंभीर सिंह मोहल्ले स्थित एक मकान में भीषण आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। आग में दो व्यक्ति और तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह झुलस गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया जबकि हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
भेलूपुर थाना अंतर्गत बाड़ा गंभीर सिंह मुहल्ले में मोहम्मद इम्तियाज का तीन मंजिला मकान है। साड़ी पॉलिश करने का कारखाना और दुकान मकान के निचले तल पर है। सुबह 11 बजे के लगभग साड़ी पॉलिश करने के कारखाने में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर भेलूपुर थाने की पुलिस आई और कामरान व गोलू को अस्पताल भिजवाया गया। भेलूपुर थाने की पुलिस की सूचना पर दमकल की 5 गाड़ियां आईं और आग बुझाने का काम शुरू हुआ। इस बीच आग की लपटों की जद में मकान का पहला तल भी आ गया था।
दमकल कर्मी आग बुझाने के लिए पानी की पाइप बिछा रहे थे, उसी दौरान एक गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। उसकी चपेट में आने से दमकल कर्मी अजीत कुशवाहा व विकास कुमार के अलावा मुहल्ले के ही अखिलेश पाल, विकास गुप्ता व पप्पू पाल झुलस गए। इम्तियाज के अनुसार आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। वह बड़े गद्दीदारों से साड़ियां लाकर उसकी पॉलिश का काम करता है।