सोशल मीडिया पर शादी का झांसा देकर 3 बच्चे का पिता भगा ले गया था किशोरी, 5 महीने बाद हुई बरामद, जाने पूरी कहानी...
इश्क का भूत 3 बच्चे के पिता पर ऐसा चढ़ा की सोशल मीडिया पर किशोरी को प्यार में फंसा कर शादी का झांसा दिया और 5 महीने पहले लेकर सूरत रफूचक्कर हो गया. किशोरी के पिता पर दर्ज मुकदमे की विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद किया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। सूरत में रहकर कंपनी में काम करने वाला 3 बच्चे का बाप वज्यूला बैजनाथ उत्तराखंड निवासी पारस वर्मा (24) को आशिकी का ऐसा भूत चढ़ा की उसमें Hello U ऐप से वाराणसी के चौक निवासी रवीना (काल्पनिक नाम) से प्यार का नाटक कर बैठा। युवती ने भी अपने प्यार को सच्चा समझा और उसके साथ भाग गई। युवती के पिता ने पांच महीने पहले चौक थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया।
बरामद युवती बोली - झूठ बोलकर दिया धोखा
चौक पुलिस ने पारस वर्मा के बेनियाबाग कुड़ाखना के पास गिरफ्तार कर उसके पास से युवती बरामद कर ली है। सोशल मीडिया से लेकर पिछले पांच महीनों में बातचीत के दौरान युवती को साथ रखें पारस ने कभी नहीं बताया की वह शादीशुदा और 3 बच्चों का बाप है। जब गिरफ्तार कर पारस से पुलिस ने पूछताछ शुरु की तो युवती दंग रह गई। युवती पुलिस के सामने रोने लगी और कहने लगी की पारस ने मुझे धोखा दिया है।
उधर, पारस की पत्नी को भी इसके करतूतों के बारे में जानकारी नहीं थी। पुलिस ने जब परिजनों को सूचना दिया तो पत्नी भी हदभ्रद थी। पारस को गिरफ्तार करने और युवती को बरामद करने में प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र, ब्राम्हनाल चौकी प्रभारी गौरव उपाध्याय, कांस्टेबल इंद्रेश दुबे, कांस्टेबल सुशांत गुप्ता, कांस्टेबल बृजेश प्रताप और महिला कांस्टेबल प्राची शुक्ला शामिल रही।