गंगा में डूबा युवक: 3 को बचाया गया 1 की तलाश जारी, स्नान के दौरान हुआ हादसा...
Youth drowned in Ganges 3 rescued, 1 search continues, accident happened during bath. गंगा में एक युवक डूबा उसकी लगातार तलाश जारी है, जबकि 3 को बचाया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। टिकरी गावं (चितईपुर) के सामने रैपुरिया घाट पर गंगा में स्नान के दौरान सिरगोवर्धन निवासी लल्लू यादव (16) गंगा में समा गया। जबकि उसके तीन साथी वरुण, विशाल और पांडू को घाट किनारे रहे युवकों ने किसी तरह बचाया। घटना की जानकारी गोरा ने परिजनों को दी। सूचना मिलने के बाद एसओ चितईपुर मिर्जा रिजवान बेग जल पुलिस और पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे। वहीं लल्लू यादव की तलाश जारी है, गंगा में काफी तेज बहाव होने से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही।
पांच दोस्त पहुंचे थे स्नान करने
लंका के सिरगोबर्धन निवासी तेजू का बड़ा पुत्र लल्लू यादव (16) अपने दोस्त वरुण, विशाल, पांडू और गोरा के साथ बनपुरवा स्थित स्वामी वितारागानन्द के कुटिया पर जाने के लिए निकला। सभी कुटिया पर न जाकर टिकरी गावं (चितईपुर) के सामने रैपुरिया घाट पहुंचे। गंगा के जल को देखकर स्नान को सभी का मन मचल गया। लल्लू अपने वरुण, विशाल पांडू और गोरा के साथ स्नान करने लगा। गहरे पानी में जाने से लल्लू समा गया जबकि उसको बचाने के लिए उसके दोस्त वरुण, विशाल और पांडू आगे बढ़े तो वह डूबने लगे। डूबते युवक को देख किनारे स्नान कर रहे अन्य युवकों ने बचाया।
बता दें, लल्लू इस साल 10 वीं का परीक्षा दिया था। दो भाइयों में लल्लू बड़ा था छोटा भाई रवि है।
एसओ चितईपुर रिजवान वेग ने बताया कि तलाश अभी भी जारी है, एनडीआरएफ की भी मदद ली जा रही है।