गंगा में छलांग लगाकर शिक्षक ने की आत्महत्या, 2 साल पहले हुई थी शादी...
The teacher committed suicide by jumping into the Ganges married 2 years agoगंगा में छलांग लगाकर शिक्षक ने की आत्महत्या, 2 साल पहले हुई थी शादी...
वाराणसी,भदैनी मिरर। राजघाट स्थित मालवीय पुल से रविवार को एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक ने गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा की कोतवाली थाना अंतर्गत जतनबर निवासी लक्ष्मीकांत तिवारी का बड़ा बेटा चंद्रकांत तिवारी एक प्राइवेट स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक था। रविवार को चंद्रकांत तिवारी अपनी बाइक से मालवीय पुल पर आए और वहीं बाइक खड़ी कर सीधे गंगा में कूद गए
राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से परिजनों से संपर्क किया। थोड़ी ही देर में चंद्रकांत के पिता लक्ष्मीकांत, छोटा भाई शशिकांत और मां श्रावणी देवी भी मालवीय पुल पर पहुंच गए।
पुलिस द्वारा को गई पूछताछ में पिता लक्ष्मीकांत ने बताया कि लगभग दो साल पहले चंद्रकांत की शादी हुई थी। उसकी दो माह की एक बेटी है। समझ में नहीं आ रहा है कि बेटे ने ऐसा कदम क्यों उठाया कि हमारे बुढ़ापे की राह कठिन हो जाए। हमें तो समझ ही नहीं आ रहा है कि क्या से क्या हो गया।
वहीं स्थानीय गोताखोरों और एनडीआरएफ की 11 बटालियन के जवानों की मदद से चंद्रकांत की खोजबीन शुरू कराई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा।