लाठी से वारकर हत्या मामलें में दरोगा सहित छह पुलिसकर्मी सस्पेंड
वाराणसी,भदैनी मिरर। शिवपुर के भवानीपुर गांव में भूत-प्रेत के चक्कर में हुई खूनी संघर्ष में पेंटर की हत्या मामलें में डीसीपी वरुणा जोन विक्रांत वीर ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार देर शाम एक दारोगा समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। आरोप था कि शनिवार की रात भी दोनों भाई के परिवार आपस में भीड़ गए थे, जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर गए, लेकिन कोई निरोधात्मक कार्रवाई नहीं की।
डीसीपी वरुणा जोन ने मामले में लापरवाही बरतने वाले उप निरीक्षक सूर्य प्रकाश, हेड कांस्टेबल विजय भान, कांस्टेबल रोहित कुमार प्रजापति, कांस्टेबल राहुल कन्नौजिया, कांस्टेबल सोहन सोनकर व कांस्टेबल राहुल जायसवाल को निलंबित किया है। इनके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है। मृतक राजेंद्र की बहु ने आरोप लगाया था कि शनिवार की रात विवाद होने पर पुलिस आई थी, लेकिन पूछताछ कर लौट गई। पुलिस मामले को गंभीरता से लेती तो हत्या जैसी घटना नहीं होती।