गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई: कूरियर ब्वॉय के रुप में थे गिरफ्तार तीनों आरोपी, मुरादाबाद ले जा रहे थे खेप...

Huge consignment of ganja caught All three accused were arrested as courier boysगांजा की बड़ी खेप पकड़ी गई: कूरियर ब्वॉय के रुप में थे गिरफ्तार तीनों आरोपी, मुरादाबाद ले जा रहे थे खेप...

गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई: कूरियर ब्वॉय के रुप में थे गिरफ्तार तीनों आरोपी, मुरादाबाद ले जा रहे थे खेप...

वाराणसी, भदैनी मिरर। खुफिया सूचना पर राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने डाफी टोल प्लाजा से धान की भूसी लदी ट्रक से गांजे की बडी खेप पकड़ी है। डीआरआई की टीम ने दो सगे भाईयों सहित 3 को पकड़ा है। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक डीआरआई ने बताया कि यह गांजा ओडिशा के रायगढ़ से मुरादाबाद ले जाया जा रहा। पकड़े गए गांजे का वजन 590 किलोग्राम बताया गया है, जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ 18 लाख आंकी गयी है। 

डेढ़ लाख मिलने थे कूरियर ब्वॉय को
 
DRI के सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर आनंद राय ने बताया कि हमें खुफिया सूचना मिली थी कि दिल्ली को कोलकाता से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे से चावल की भूसी लादे हुए ट्रक में गांजा की एक बड़ी खेप ले जाई जा रही है। खुफिया सूचना के आधार पर हमने इंटेलिजेंस ऑफिसर लेख राज, मुकुंद सिंह और अनंत विक्रम के साथ डाफी टोल प्लाजा के समीप घेरेबंदी की। चिह्नित ट्रक जब आया तो उसे रोक कर तलाशी शुरू की गई। भूसी के नीचे ट्रक के बीचों बीच गांजा पैकेट में भर कर रखा हुआ था। 
DRI के सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर आनंद राय के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि दिल्ली को कोलकाता से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे से धान की भूसी लादे हुए ट्रक में गांजा की एक बड़ी खेप ले जाई जा रही है। खुफिया सूचना के आधार पर उन्होंने इंटेलिजेंस ऑफिसर लेख राज, मुकुंद सिंह और अनंत विक्रम के साथ डाफी टोल प्लाजा के समीप घेरेबंदी की। चिह्नित ट्रक जब आया तो उसे रोक कर तलाशी शुरू की गई। भूसी के नीचे ट्रक के बीचों बीच गांजा पैकेट में भर कर रखा हुआ था। हालांकि गिरफ्तार रामपुर जिले के स्वार निवासी मोहम्मद इरफान और नौगवां के सगे भाई अकरम अली व आसिफ अली को यह नही पता कि समान भेजवाने और लेने वाला कौन है। वह केवल कुरियर ब्वाय के रुप में काम करते है। उन्हें मंजिल तक समान पहुंचाने के डेढ़ लाख रुपए मिलने वाले थे। इसके अलावा रास्ते के लिए डीजल और खाने-पीने का खर्च अलग से दिया गया था। 

अलग-अलग इलाकों में भेजा जाता है खेप

यह नेक्सेस न मोबाइल इस्तेमाल करता है और न ही इनके बारे में कोई सटीक सूचना मिल पाई है। गांजा की जो खेप बचते-बचाते मुरादाबाद पहुंच जाती है वहां से उसे दिल्ली और पंजाब के अलग-अलग इलाकों में भेजा जाता है। हमारी तफ्तीश जारी है, तस्करी के इस नेटवर्क में अन्य जिस किसी की भी संलिप्तता उजागर होगी उसके खिलाफ हर हाल में कार्रवाई होगी।