कोविड संक्रमित मरीजों के आंकड़ें में उतार चढ़ाव जारी, 1 की मौत, 287 संक्रमित

Fluctuations in the figures of Kovid infected patients continue 1 died 287 infectedकोविड संक्रमित मरीजों के आंकड़ें में उतार चढ़ाव जारी, 1 की मौत, 287 संक्रमित

कोविड संक्रमित मरीजों के आंकड़ें में उतार चढ़ाव जारी, 1 की मौत, 287 संक्रमित

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोविड संक्रमित मरीजों के आंकड़े में उतार चढ़ाव जारी है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से संक्रमित मरीजों के आंकड़े कम होते जा रहे हैं। जबकि ठीक होने वालों की संख्या संक्रमितों से लगभग दुगनी है। जनपद में इस समय पॉजिटिविटी रेट 5.30 है। जबकि रिकवरी रेट 77.28 है। 

शुक्रवार को 5412 लोगों के जांच सैम्पल में 287 संक्रमित मिले, जबकि गुरीवार को 201 लोग संक्रमित मिले थे।संक्रमितों में 1 को अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि 2 अस्पताल से स्वास्थ्य हुए हैं और होम आइसोलेशन से 529 लोग ठीक हुए हैं। कुल मिलाकर 531 लोगों ने कोविड पर विजय प्राप्त की है। जनपद में वर्तमान में 2417 एक्टिव मरीज है।

वहीं अर्दली बाजार स्थित ठिठोरी महल निवासी 65 वर्षीय बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हुई है। कोविड के साथ यह डायबिटीज, हाइपरटेंशन के साथ ही लिवर संक्रमण से पीड़ित थे। अब तक तीसरी लहर में कोविड से 7 मौतें हो चुकी हैं।