सेव कर ले! कोविड़ कमांड सेंटर से लेकर एम्बुलेंस और अस्पताल तक के लिए जारी हुआ यह हेल्पलाइन नम्बर...
Save it This helpline number issued from Kovid Command Center to Ambulance and Hospital सेव कर ले! कोविड़ कमांड सेंटर से लेकर एम्बुलेंस और अस्पताल तक के लिए जारी हुआ यह हेल्पलाइन नम्बर...
वाराणसी,भदैनी मिरर। एक बार फिर कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से सक्रिय हो गया है। विभाग ने समस्त व्यवस्था व सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए अपनी प्रक्रिया भी तेज कर दी है। इसी कड़ी में जिलाधिकाकरी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर सिगरा के शहीद उधान स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर का टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है ताकि कोविड की समस्या से पीड़ित कोई भी व्यक्ति या उसका परिवार इस नम्बर पर काल कर मदद हासिल कर सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि टोल फ्री नम्बर 1077 पर काल कर कोई भी व्यक्ति कोविड सम्बन्धित जानकारी के साथ ही मदद हासिल कर सकता है। इसके अलावा 0542-2221937, 0542-2221941, 0542-2221942, 0542-2221944 के साथ ही 0542-2720005 पर भी काल कर मदद हासिल की जा सकती है। उन्होंने बताया कि कोविड पीड़ित किसी व्यक्ति को यदि एम्बुलेंस की जरूरत है अथवा उसे किसी भी अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है तो वह मोबाइल नम्बर 7307413510 पर काल कर मदद प्राप्त कर सकता है।
सीएमओ ने बताया कि इन फोन नम्बरों से जनपदवासियों को भी काफी सहूलियत मिलेगी वह यहां सम्पर्क कर तत्काल सहायता प्राप्त कर सकते है। उन्होने लोगों से अपील की है कि कोरोना के नए वैरिएंट से घबराने की आवश्यकता नहीं है। इसके बचाव के लिए मास्क लगाना, दो गज दूरी और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करना न भूलें। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण जरूर कराएं।