BHU अस्पताल के कमियों का मुद्दा ABVP ने भी उठाया: सुरक्षाकर्मियों और बाउंसरो को पहचान पत्र पहनने की हो अनिवार्यता, अस्पताल में स्ट्रेचर की संख्या बढ़ाने सहित यह है 16 मांग...
वाराणसी, भदैनी मिरर। पूर्वांचल सहित कई राज्यों के गरीबों के लिए चिकित्सा का सहारा काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल की कमियों का मुद्दा अब छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने उठाया। अस्पतालों में स्ट्रेचर की संख्या बढ़ाने और सुरक्षाकर्मियों के अलावा बाउंसरो को पहचानपत्र (नेमप्लेट) लगाने की मांग की। इसके साथ ही एबीवीपी ने बढ़ते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए मेडिसिन में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने की भी मांग की।
मरीजों के समुचित इलाज के लिए समन्वयक की हो नियुक्ति
एबीवीपी ने अपने 16 विन्दुओं में चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने और पारदर्शी व्यवस्था बनाएं रखने पर जोर दिया है। मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. के.के. गुप्ता को सौंपे गए ज्ञापन में यह मांगे है-
- सर सुंदरलाल अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर प्रांगण में सभी कर्मचारियों सुरक्षा गार्ड बाउंसर एवं चिकित्सकों को पहचान पत्र पहनना अनिवार्य किया जाए।
- सर सुंदरलाल अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर में छात्र स्वास्थ्य पुस्तिका की पुरानी व्यवस्था बहाल की जाए।
- इमरजेंसी वार्ड में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों हेतु बेड की संख्या बढ़ाई जाए।
- सर सुंदरलाल अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर में मरीजों की आवश्यकताओं के दृष्टिगत स्ट्रेचरों की संख्या बढ़ाई जाए।
- आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाई जाए।
- सर सुंदरलाल अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर में इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात चिकित्सकों (प्रोफ़ेसर, सहायक प्रोफेसर) आदि का विवरण प्रदर्शित किया जाए।
- वर्तमान समय में डेंगू बीमारी के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत मेडिसिन के चिकित्सकों की संख्या बढ़ाई जाए।
- आईसीयू एवं इमरजेंसी के मरीजों के प्रभावी इलाज एवं प्रबंधन के लिए एक समन्वयक की नियुक्ति की जाए।
- इमरजेंसी में एनथोलॉजी चिकित्सक की भी तैनाती की जाए।
- इमरजेंसी एवं सामान्य वार्ड में सुबह-शाम प्रोफेसर एवं अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों का निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए।
- अस्पताल में लैब सुविधाओं को बेहतर किया जाए एवं इनकी क्षमता बढ़ाई जाए।
- अस्पताल के कर्मचारियों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाए जिससे वह मरीजों एवं चिकित्सकों के प्रति बेहतर सेवा प्रदान करें।
- अस्पताल में मरीजों के पंजीकरण हेतु काउंटर बढ़ाये जाए।
- सर सुंदरलाल अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर परिसर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। शौचालयों को सुदृढ़ किया जाए।
- सर सुंदरलाल अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर परिसर में मरीजों के परिजनों हेतु रुकने के लिए उचित व्यवस्था की जाए एवं रैन बसेरों की संख्या बढ़ाई जाए।
- सर सुंदरलाल अस्पताल परिसर में आए दिन होने वाली जलजमाव की समस्या के निराकरण हेतु प्रभावी योजना बनाकर इस समस्या का निराकरण किया जाना चाहिए।