CMO के नेतृत्व में चला स्वच्छता छिड़काव अभियान, निजी स्कूल के गमले में मिला डेंगू का लार्वा...

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) वाराणसी डॉ. संदीप चौधरी के नेतृत्व में संचारी रोग नियंत्रण हेतु संयुक्त अभियान चलाया गया.

CMO के नेतृत्व में चला स्वच्छता छिड़काव अभियान, निजी स्कूल के गमले में मिला डेंगू का लार्वा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) वाराणसी डॉ. संदीप चौधरी के नेतृत्व में संचारी रोग नियंत्रण हेतु संयुक्त अभियान चलाया गया. जिसमें नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एनपी सिंह एवं सफाई टीम कचरा निस्तारण टीम व छिड़काव टीम उपस्थित रही. यह अभियान सिगरा की कॉलोनी के साथ-साथ कुछ प्राइवेट विद्यालयों में भी चलाया गया. एक निजी विद्यालय के प्रांगण में तमाम गमले में पानी पाया गया जिसमें डेंगू के लार्वा पाए गए. अभियान में उपस्थित जिला मलेरिया अधिकारी के द्वारा डेंगू के लार्वा की पहचान कर त्वरित लार्वा स्त्रोत का विनष्टीकरण किया गया. साथ ही विद्यालय प्रबंधन को गमले व प्रांगण में जल जमाव रखने हेतु चेतावनी दी गई. संपूर्ण परिक्षेत्र में नगर निगम की टीम के द्वारा फागिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया.वर्तमान डेंगू संचरण काल के दृष्टिगत नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग एक समेकित कार्य योजना के तहत कार्य कर रहा है. 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक जोन स्तर पर समस्त शहरी  निजी व सरकारी विद्यालयों में सफाई व छिड़काव के लिए योजना तैयार की गई है जिसमें हर रविवार मच्छर पर वार कार्यक्रम के तहत प्रत्येक रविवार विद्यालयों में छिड़काव व फॉगिंग का कार्य किया जाएगा. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विगत वर्ष के डेंगू के आंकड़ों के आधार पर चिन्हित शहरी क्षेत्र के 70 हॉटस्पॉट वह ग्रामीण क्षेत्र के 62 हॉटस्पॉट में नगर निगम व पंचायती राज विभाग के सहयोग व समन्वय से निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 40 ब्रीडिंग चेकर्स डूडा से हायर किए गए हैं जिनके द्वारा हॉटस्पॉट क्षेत्र में घर-घर जाकर लार्वा स्रोत विनष्टीकरण का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक ब्रीडिंग चेकर्स चेक्स की टीम के द्वारा कुल 49186 घरों में सर्वे में 688 घरों में लार्वा पाए गए. आंकड़ों के अनुसार कूलर में व घर की छतों पर रखे हुए निष्प्रयोज्य सामानों में डेंगू के लार्वा सबसे ज्यादा पाए गए हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनता से अपील की है कि घर के बाहर व अंदर पूर्ण सफाई रखें एवं कहीं भी साफ पानी इकट्ठा न होने दें, घर की छतों से निष्प्रयोज्य सामग्री हटा दें तथा घर के बाहर आसपास 100 मीटर की परिधि में घास व झाड़ियां को हटा दिया जाए इन उपायों से डेंगू रोग के प्रसार पर नियंत्रण किया जा सकता है.