सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के ड्रॉइंग संवर्ग की लंबित सेवा को लेकर सौंपा ज्ञापन...

सिंचाई विभाग ड्रॉइंग स्टाफ एसोसिएशन उ.प्र. के बैनर तले सिंचाई विभाग के ड्राइंग स्टाफ गुरुवार को जुलूस निकालकर मुख्य सचिव को संबोधित अपना ज्ञापन सिगरा इंस्पेक्टर को नगर निगम पर सौंपा।

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के ड्रॉइंग संवर्ग की लंबित सेवा को लेकर सौंपा ज्ञापन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सिंचाई विभाग ड्रॉइंग स्टाफ एसोसिएशन उ.प्र. के बैनर तले सिंचाई विभाग के ड्राइंग स्टाफ गुरुवार को जुलूस निकालकर मुख्य सचिव को संबोधित अपना ज्ञापन सिगरा इंस्पेक्टर को नगर निगम पर सौंपा। इस दौरान एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव ने बताया कि हमारी सेवा संबधी समस्याओं पर शासन और प्रशासन द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है। उनका ध्यान आकृष्ट कराने के लिए हमने इससे पूर्व 23 अगस्त को ज्ञापन सौंपा था। लेकिन अब तक कोई सार्थक कदम नही उठाया गया है। जिससे क्षुब्ध होकर हमने  आज प्रदेश के सभी मंडलो में ज्ञापन सौंपा है। इसी क्रम में आज हम वाराणसी में भी मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन कमिश्नर के माध्यम से सौंपने आये हैं।

हमारी मांग है कि वर्तमान समय मे संगणक सहायक अभियंता के पदोन्नति के सम्बंध में जो बाधा आ रही है उसे नियमावली तरीके से दूर किया जाय. सेवा नियमावली का संशोधन त्रिस्तरीय पदोन्नत व्यवस्था कर जारी किया जाय. डिप्लोमा होल्डर्स जो अवर अभियंता की योग्यता रखते हैं उनकी पदोन्नति अवर अभियंता के रूप में की जाय।