ड्रोन बताएगा काशी की विकास यात्रा, 9 मई से 12 मई तक दशाश्वमेध घाट पर होगा ड्रोन शो का आयोजन...
लोकसभा के चुनाव के अंतिम और सातवें चरण में होने वाले पीएम मोदी के निर्वाचन क्षेत्र काशी में बीजेपी ने अपनी ताकत झोंक दी है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लोकसभा के चुनाव के अंतिम और सातवें चरण में होने वाले पीएम मोदी के निर्वाचन क्षेत्र काशी में बीजेपी ने अपनी ताकत झोंक दी है. काशी के विकास कार्यों को बीजेपी ड्रोन से प्रदर्शित करने की तैयारी में है. होर्डिंग, बैनर, पोस्टर पर लगे प्रतिबंध के बीच बीजेपी ने ड्रोन से लोगों का ध्यान आकर्षित करने और अपने कार्यों को जनता तक लाने का मन बना लिया है. ड्रोन से काशी के विकास यात्रा को दिखाने का बुधवार को पूर्वाभ्यास कर लिया गया है.
रिकार्ड मत से जिताने का है लक्ष्य
बीजेपी ने इस बार पीएम मोदी को रिकार्ड मत से जिताने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए पीएम मोदी 13 मई को वाराणसी में मेगा रोड शो करेंगे. लंका चौराहे पर स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरु होने वाले रोड शो श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक होगा. इस दौरान 30 स्वागत के पॉइंट्स बनाए गए है. पीएम के कार्यों को बताने के लिए पार्टी थल से लेकर नभ तक प्रचार करने की तैयारी कर रही है. पार्टी चर्चित दशाश्वमेध घाट पर ड्रोन शो का कार्यक्रम प्रस्तावित है. ड्रोन शो के माध्यम से बनारस में अब तक हुए विकास कार्यों का जहां प्रदर्शन किया जाएगा, वहीं यह बताया जाएगा कि अपनी काशी पुरातन संस्कृति को ओढ़े हुए आधुनिकता की दहलीज पर किस तरह तेजी से बढ़ रही है. आज काशी का गुणगान चहुं ओर हो रहा है. सिर्फ भारत ही नहीं समूची दुनिया काशी में हुए अद्भुत और अलौकिक परिवर्तन को देखने को यूं ही नहीं आतुर है.
एक हजार ड्रोन की ली जायेगी मदद
बीजेपी काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार की खातिर ड्रोन शो में करीब एक हजार ड्रोन की मदद ली जाएगी. काशी में हुए विकास कार्यों के साथ-साथ ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ और ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा गूंजेगा. यह आयोजन 9 मई से 12 मई के दौरान प्रस्तावित है. गंगा आरती के तुरंत बाद 7.45 पर ड्रोन शो का अनूठा आयोजन होगा. करीब 15 मिनट तक चलने वाला यह ड्रोन शो प्रधानमंत्री मोदी और जनता के बीच बने अटूट संबंधों का साक्षी बनेगा.