बीयर की बोतल पेट में घोपकर टोटो चालक की हत्या करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश जारी...

बकरियाकुंड (जैतपुरा) में टोटो चालक को पेट में बीयर की टूटी बोतल घोंपकर हत्या करने वाले एक आरोपी को जैतपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस घटना में पुलिस को दो आरोपियों की तलाश है.

बीयर की बोतल पेट में घोपकर टोटो चालक की हत्या करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश जारी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बकरियाकुंड (जैतपुरा) में टोटो चालक साबिर (29) की हत्या में शामिल आरोपी बकरियाकुण्ड निवासी आसिफ नवाज को सिटी स्टेशन मालगोदाम टीन शेड से जैतपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस घटना में शामिल अन्य दो की पुलिस को तलाश है. आरोपी की निशानदेही पर जैतपुरा पुलिस ने आलाकत्ल बियर की टूटी बोतल को बकरियाकुण्ड लंगड़ मस्जिद के समीप सूखी हुयी जलकुम्भी से बरामद भी कर ली है.

मूल खबर : Varanasi: बीयर की बोतल से युवक के पेट में प्रहार, मौत... 

बता दें, 14 मई की रात करीब साढ़े नौ बजे शक्कर तालाब तीन पुलवा निवासी बफाती के पुत्र साबिर के भाई आरिफ ने पुलिस को बताया कि उसका भाई मंगलवार रात बकरियाकुंड की ओर गया था. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी आसिफ नवाज ने बताया कि उसने अपने मित्रजैनूल आब्दीन कुरैशी उर्फ जैनी पुत्र मो० तुफैल कुरैशी निवासी सालारपुरा बकरियाकुण्ड (जैतपुरा) और महबूब उर्फ जिन्नात पुत्र मुश्ताक पहलवान के साथ मिलकर कहासुनी के बाद बीयर की टूटी बोतल से पेट में प्रहार कर भाग गए थे. आरोपी भागने के फ़िराक में था कि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद घायल साबिर को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया था, जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश मिश्र ने बताया कि आरोपी को जेल भेजने के साथ ही घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों के गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्र, दरोगा जफर मेंहदी, सौरभ सिंह, मनीष कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार पासवान, दिलशाद खां, सर्विलांस सेल से हेड कांस्टेबल सुनील कुमार राय, कांस्टेबल अश्वनी सिंह, जैतपुरा थाने के कांस्टेबल कीर्ति कुमार और बृजेश कुमार राय शमिल रहे.