वाराणसी में दिनदहाड़े हुई फायरिंग मामले में गिरी गाज: दो थानेदार सहित एक चौकी इंचार्ज निलंबित, दो इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, 14 थानों पर नई तैनाती...

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल का क्राइम मीटिंग में तेवर तल्ख था.

वाराणसी में दिनदहाड़े हुई फायरिंग मामले में गिरी गाज: दो थानेदार सहित एक चौकी इंचार्ज निलंबित, दो इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, 14 थानों पर नई तैनाती...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल का क्राइम मीटिंग में तेवर तल्ख था. उन्होंने दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मीरघाट में वर्चस्व की लड़ाई में  घर पर चढ़कर अवैध असलहे से फायरिंग करने के मामले में प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेघ राकेश पाल और चौकी प्रभारी दशाश्वमेध राम प्रभाव सिंह को निलंबित कर दिया है. साथ ही शिवपुर प्रभारी निरीक्षक रवि शंकर त्रिपाठी को भी निलंबित कर दिया गया है. शिवपुर थानाक्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी. रविवार सुबह भी आजमगढ़ में तैनात दरोगा की पत्नी से बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था.

पांच थानेदार हुए रिलीव

हाल ही में वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात दरोगाओं का गैर जनपद तबादला हुआ था. जिसमें थानाध्यक्ष मिर्जामुराद आनंद चौरसिया, थानाध्यक्ष बड़ागांव आशीष मिश्रा, थानाध्यक्ष सिंधौरा अखिलेश कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष लक्सा मनोज कुमार कोरी को गैर जनपद तबादला होने पर पुलिस लाइन भेजा गया है, जहां से वह कागजी कार्रवाई पूरी कर गैर जनपद को रवाना होंगे. वहीं थाना प्रभारी रोहनिया योगेंद्र प्रसाद और सारनाथ प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

इन्हें मिली नई तैनाती

कैंट थाने के क्राइम इंस्पेक्टर रहे प्रमोद कुमार पांडेय को प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेघ बनाया गया है, प्रभारी निरीक्षक कैंट अजय राज वर्मा को प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद बनाया गया है. डीसीपी सुरक्षा के पीआरओ रहे अजय कुमार पांडेय को बड़ागांव थानाध्यक्ष बनाया गया है. एसओ महिला थाना रहीं निकिता सिंह को थानाध्यक्ष सिंधौरा बनाया गया है. चौबेपुर थाने पर क्राइम इंस्पेक्टर रहे बांकेलाल को कपसेठी थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है. प्रभारी चुनाव सेल रहे दयाराम को लक्सा थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है. रोहनिया थाने के क्राइम इंस्पेक्टर रहे अरविंद कुमार सरोज को प्रभारी निरीक्षक कैंट बनाया गया है. प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू रहे परमहंस गुप्ता को प्रभारी निरीक्षक सारनाथ बनाया गया है. प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ रहे उदयवीर सिंह को शिवपुर थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है. राजातालाब प्रभारी निरीक्षक रही सुमित्रा देवी को महिला थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है. प्रभारी साइबर सेल रहे अजीत कुमार वर्मा को प्रभारी निरीक्षक राजातालाब, प्रभारी निरीक्षक फुलपुर रहे संजय कुमार मिश्र को प्रभारी निरीक्षक चितईपुर बनाया गया है. प्रभारी निरीक्षक सिगरा राजू सिंह को प्रभारी निरीक्षक रोहनिया बनाया गया है. प्रभारी निरीक्षक चितईपुर रहे मनोज कुमार मिश्र को प्रभारी निरीक्षक सिगरा बनाया गया है.