Varanasi: मीरघाट में दिनदहाड़े हुई फायरिंग पर भड़के अजय राय, यूपी की कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल...
वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मीरघाट इलाके में रविवार की दोपहर दिनदहाड़े हुई फायरिंग को लेकर यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा किया है,
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मीरघाट इलाके में रविवार की दोपहर दिनदहाड़े हुई फायरिंग को लेकर यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा किया है, साथ ही प्रदेश सरकार को भी आड़े हाथों लिया है.
अजय राय ने सोशल मीडिया एक पर पोस्ट कर लिखा कि वाराणसी के मीरघाट इलाके मैं दिनदहाड़े फायरिंग की गई, जिसमें एक बालक समेत तीन लोगों को गोली लग गई. यहाँ हमलावर सपा नेता एवं पूर्व पार्षद विजय यादव को गोली मारने आए थे. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बिल्कुल समाप्त हो चुकी है.
उन्होंने आगे कहा, योगी जी के अपराध के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेन्स की नीति का सच यही है. सोचिए! जब प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में श्री काशी विश्वनाथ धाम हाई सिक्योरिटी जोन के समीप गोलियां चल सकती हैं तो बाकी अन्य जगहों की क्या स्थिति होगी? प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुधारने का एकमात्र उपाय है कि इन भाजपाइयों से सत्ता की कमान छीन ली जाए..