बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डोमरी में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन...
बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डोमरी (रामनगर ) वाराणसी में पिछले 1 मई से चल रहे ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को किया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डोमरी (रामनगर ) वाराणसी में पिछले 1 मई से चल रहे ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को किया गया. जिसमें महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अंग्रेजी विभाग डा. एन. एस. कामिल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहें. मुख्य अतिथि का स्वागत बच्चो द्वारा टीका और बैच अलंकरण द्वारा किया गया. प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने बुके प्रदान कर तथा बच्चों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया.
मुख्य अतिथि ने सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. जिसमें हंसिका व सविति द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया. ओ. पी. तिवारी ने मुख्य अतिथि के जीवन का संक्षिप्त परिचय तथा उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया. आचार्य सीताराम चर्तुवेदी महिला महाविद्यालय की निदेशिका प्रो. कल्पलता पाण्डेय ने भी मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया एवं बच्चों के द्वारा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण के प्रति जागरूकता की सराहना की. तत्पश्चात विविध कार्यक्रमों में बच्चों द्वारा नृत्य, राम जन्म (गीत), कत्थक शास्त्रीय नृत्य, स्केटिंग, गिटार, तबला, मातृ दिवस (नृत्य), वाद्य यंत्रों का सामूहिक प्रदर्शन, घुड़सवारी आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए.
मुख्य अतिथि एवं विद्यालय की संचालिका डा. जयशीला पाण्डेय द्वारा विभिन्न क्रियाकलापों में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया, साथ ही अपने आशीर्वचन दिये. विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय ने समस्त प्रतिभागी बच्चों व अध्यापक/अध्यापिकाओं की सराहना की एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया.