प्रशासन ने मानी ऑटो यूनियन की मांग, 13 मई को नहीं करेंगे आमरण अनशन...

अखिल भारतीय टोटो यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण काशी ने आगामी 13 मई को आमरण अनशन की घोषणा की थी. जिसके बाद प्रशासन ने इस संबंध में बातचीत की और आखिरकार अपर पुलिस आयुक्त एस. चनप्पा और नगर आयुक्त अक्षय वर्मा ने टोटो यूनियन की समस्या के समाधान करने की मांग मान ली. 

प्रशासन ने मानी ऑटो यूनियन की मांग, 13 मई को नहीं करेंगे आमरण अनशन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अपनी कई मांगों को लेकर 13 मई को अखिल भारतीय टोटो यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण काशी ने आमरण अनशन की घोषणा की थी. जिसके बाद प्रशासन ने इस संबंध में बातचीत की और आखिरकार अपर पुलिस आयुक्त एस. चनप्पा और नगर आयुक्त अक्षय वर्मा ने टोटो यूनियन की समस्या के समाधान करने की मांग मान ली. 

इसके बाद टोटो यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण काशी ने अनशन को स्थगित करने की घोषणा की. टोटो यूनियन का कहना है कि हम टोटो वाले हर साल 9 करोड़ रुपए राजस्व के रूप में नगर निगम को देते हैं, पर नगर निगम हमें ना तो स्टैंड देता है और ना ही पार्किंग. जब हम टोटो खरीदते हैं तो हम सरकार को टैक्स देते हैं, पर टैक्स और 9 करोड़ के राजस्व देने वाले को बदले में गालियां, लाठी, डंडे और अपमान मिलता है. यह अब नहीं चलेगा.

टोटो यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण काशी ने कहा कि हर जगह टोटो स्टैंड बनाया जाना चाहिए और आटो स्टैंड अलग क्योंकि हमारी संख्या 25 हजार है और आटो वालों की संख्या 5 हजार, हमें ज्यादा जगह आवंटित होना चाहिए. जिसे नगर निगम ने स्वीकार कर लिया है, साथ ही टोटो चार्जिंग और पार्किंग के लिए स्थान का आवंटन भी हो जाना चाहिए.

टोटो यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण काशी ने कहा कि हमें नगर आयुक्त ने भरोसा दिलाया है कि वो आचार संहिता के दौरान हो सकने वाले काम को पूरा करेंगे. टोटो चार्जिंग और पार्किंग की व्यवस्था 1 जून के बाद होगी. किसी टोटो चालक से बिना वजह चलान काटना बंद हो जाएगा.

अखिल भारतीय टोटो यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि टोटो वालों का वोट उस नेता को मिलेगा जो टोटो चालकों के हित में बात करेगा. 15 तारीख को टोटो यूनियन की बैठक तय की गई है. टोटो वालों की एक रैली की तारीख 15 मई के बैठक में तय तय होगी.

इस दौरान जुबेर खान बागी, बबलू, शशिकांत गुप्ता, विंध्याचल सिंह , प्रशांत पाठक और गजानंद गुप्ता टोटो यूनियन की पत्रकार वार्ता में मौजूद रहे. टोटो यूनियन ने सभी टोटो चालकों को इस संघर्ष को समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया। बनारस के सभी पत्रकारों को भी धन्यवाद दिया.