हाथरस सत्संग मामले में पुलिस ने किया 20 लोगों को गिरफ्तार, मुख्य सेवादार की तलाश जारी

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीते मंगलवार को सत्संग के दौरान मचे भगदड़ में सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गवां दी और कई घायल है. वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस ने पहली कार्रवाई करते हुए 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर की तलाश जारी है. कुछ महिलाओं से पूछताछ के साथ ही 100 से अधिक लोगों की सीडीआर खंगाली जा रही है.

हाथरस सत्संग मामले में पुलिस ने किया 20 लोगों को गिरफ्तार, मुख्य सेवादार की तलाश जारी

Hathras Incident : उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीते मंगलवार को सत्संग के दौरान मचे भगदड़ में सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गवां दी और कई घायल है. वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस ने पहली कार्रवाई करते हुए 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर की तलाश जारी है. कुछ महिलाओं से पूछताछ के साथ ही 100 से अधिक लोगों की सीडीआर खंगाली जा रही है.

इस मामले में हाथरस पुलिस ने 5 टीमों को गठित किया है. इसके साथ ही न्यायिक जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जिसे 2 महीने के अंदर रिपोर्ट सबमिट करनी होगी.

बता दें कि, हादसे की न्यायिक जांच के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज बृजेश कुमार श्रीवास्तव (द्वितीय) की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया है. प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा बुधवार की रात इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस न्यायिक जांच आयोग में रिटायर्ड आईएएस हेमंत राव और रिटायर्ड आईपीएस भवेश सिंह को सदस्य नियुक्त किया गया है. न्यायिक जांच आयोग का मुख्यालय लखनऊ में होगा.