स्पष्टीकरण में नहीं दे पाए उचित जवाब: जलकल के 7 इंजीनियरों को निलंबन की चेतावनी, जाने वजह...
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जलकल विभाग में तैनात सात अभियंताओं को कार्य में लापरवाही बरतने, समस्याओं का निस्तारण उचित प्रकार से न करने तथा दिये गये आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में उनके निलम्बन की चेतावनी दी है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जलकल विभाग में तैनात सात अभियंताओं को कार्य में लापरवाही बरतने, समस्याओं का निस्तारण उचित प्रकार से न करने तथा दिये गये आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में उनके निलम्बन की चेतावनी दी है. इन अधिकारियों में अनार सिंह (प्रभारी अधिशासी अभियंता), रामावतार सिंह, (अधिशासी अभियन्ता) नीलम यादव (अवर अभियन्ता) मंगलदेव वर्मा (अवर अभियन्ता) कुमारी चंदन यादव (अवर अभियन्ता) और मनीष सिंह (अवर अभियन्ता) का नाम शामिल है.
इन अभियन्ताओं के द्वारा जलकल विभाग को सीवर ओवरफ्लो, दूषित पेयजल, पानी की आपूर्ति इत्यादि के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, समयान्तर्गत शिकायतों का निस्तारण नही किया जाता रहा है. जिससे नगर निगम, जलकल विभाग को असहज की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा इन अभियन्ताओं से स्पष्टीकरण मांगा गया था, उचित उत्तर न देने पर इनके निलम्बन की चेतावनी जारी की गयी है.