भंग हो NTA: संसदीय कार्यालय घेरने पहुंचे NSUI और छात्र सभा, आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग...

मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (NEET-UG) में कथित धांधली के खिलाफ सोमवार को वाराणसी में परीक्षा करवाने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर NSUI और छात्र सभा प्रधानमंत्री का संसदीय कार्यालय का घेराव करने पहुंचे.

भंग हो NTA: संसदीय कार्यालय घेरने पहुंचे NSUI और छात्र सभा, आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (NEET-UG) में कथित धांधली के खिलाफ सोमवार को वाराणसी में परीक्षा करवाने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर NSUI और छात्र सभा प्रधानमंत्री का संसदीय कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें गुरुधाम चौराहे के पास ही रोकने का प्रयास किया लेकिन वह आगे बढ़ दिए. पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोका तो इस दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई. आंदोलन करने पहुंचे नेताओं ने NEET परीक्षा के धांधली में शामिल सभी भ्रष्टाचारियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग भी की.

धांधली को लेकर सीबीआई जांच की मांग

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ ने सरकार से NTA को बैन करने की मांग की और यूपी में लगातार पेपर लीक को लेकर केंद्र और राज्य सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की. NEET परीक्षा में हुई धांधली को लेकर सीबीआई जांच करने और इसमें शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई. हालांकि इस मामले में पहले से ही सीबीआई जांच कर रही है. सीबीआई प्रकरण में आगे की कार्रवाई में जुटी है.

प्रकरण को लेकर जारी रहेगा संघर्ष

एनएसयूआई पूर्वी यूपी प्रदेशाध्यक्ष ऋषभ पांडे ने कहा कि ये सरकार छात्रों के भविष्य को बर्बाद करने का कार्य कर रही जिसे एनएसयूआई एवम कांग्रेस के साथी कभी बर्दाश नही करेंगे और उनके भविष्य के साथ इस सरकार को खिलवाड़ नहीं करने देंगे.

ये लोग रहे मौजूद 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय राष्ट्रीय सचिव अनुराग राज त्रिवेदी, वलय दत्त, अजय पाण्डेय, प्रशांत पाण्डेय, छात्रसभा महानगर अध्यक्ष आयुष यादव, सावन यादव, गौरव पटेल, रोहित सानू, मयंक सिंह, जिलाध्यक्ष संदीप पाल, गौतम शर्मा, सौरभ सिंह, आदर्श सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।