आप नेता संजय सिंह ने वाराणसी में साधा BJP और PM मोदी पर निशाना, बाबाओं पर कानून बनाने की मांग...

संसद भवन में राहुल गांधी के बयान का पक्ष लेते हुए वाराणसी में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला.

आप नेता संजय सिंह ने वाराणसी में साधा BJP और PM मोदी पर निशाना, बाबाओं पर कानून बनाने की मांग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। संसद भवन में राहुल गांधी के बयान का पक्ष लेते हुए वाराणसी में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला. संजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी का बयान हिन्दू विरोधी नही था. जनता के सामने उसको इस तरह से पेश किया गया कि वो हिन्दू विरोधी लगे. कहा कि पूरे हिंदुस्तान में जहां-जहां धर्म से जुड़ी नगरी (लोकसभा सीट) थी वहां उनको हार मिली है. कहा अयोध्या, चित्रकूट, कोशंबी, प्रयागराज जहाँ जहाँ से प्रभु श्री राम गुजरे है वहाँ वहाँ इनको हार मिली. बाबा विश्वनाथ ने बड़ी मुश्किल से बचा लिया. अयोध्या हार के बाद वो लोग "जय श्री राम" का नारा नही लगा रहे, वहाँ के लोगो को गाली दे रहे है. हिन्दू धर्म में हमेशा से सद्भावना की बात कही जाती है मगर पीएम कभी भी किसी धर्म के नही हुए. वो मुस्लिम, सिख, ईसाई, हिन्दू सभी धर्म के लोगो के विरोधी रहे. 

हाथरस कांड पर साधा निशाना 

वाराणसी में आप से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को बनारस से बीजेपी पार्टी पर तंग कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी हिसंक विचारधारा को बढ़ाने का काम करते हैं. भारतीय जनता पार्टी हिंसक विचारधारा वाली पार्टी हैं. धर्म के नाम पर अंधविश्वास को बढ़ावा दिया जा रहा है. आज के समय मे बाबाओ से पूरे देश की सरकार डरी हुई है. बाबा के द्वारा सरकार को फंडिंग की जाती है और सरकार का संरक्षण बाबाओं को मिलता है. तभी इतने लोगो की जान जाने के बाद भी बाबा की गिरफ्तारी नही की गई. ये सोचने वाली बात है की बाबा के सेवादार और आयोजनकर्ता गिरफ्तार हो गए मगर बाबा पर सरकार ने कोई कार्रवाई नही की. बाबाओं पर इस देश में सख्त कानून बनना चाहिए और उचित कार्रवाई की जानी चाहिए.