नीतीश कुमार को लेकर बोली रोहिणी आचार्य,  चाचा हमारे बड़े हैं, हम उन्हें क्यों बुलाएंगे...

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य आज पटना से सिंगापुर के लिए रवाना हो गई हैं. वहीं पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा कि, चाचा हमारे बड़े हैं और हम उनसे आशीर्वाद लेते रहते हैं. चाचा अब हम लोग के पास कब आएंगे यह तो चाचा ही बताएंगे. 

नीतीश कुमार को लेकर बोली रोहिणी आचार्य,  चाचा हमारे बड़े हैं, हम उन्हें क्यों बुलाएंगे...

Rohini Acharya On Nitish Kumar: लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य आज पटना से सिंगापुर के लिए रवाना हो गई हैं. वहीं पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा कि, चाचा हमारे बड़े हैं और हम उनसे आशीर्वाद लेते रहते हैं. चाचा अब हम लोग के पास कब आएंगे यह तो चाचा ही बताएंगे. 

दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन में वापस आने की संभावनाओं पर रोहिणी आचार्य ने कहा कि, हम उन्हें क्यों लाएंगे? वह हमारे बड़े हैं और हम उनका आशीर्वाद लेना चाहते हैं. हमें इंतजार करना चाहिए कि चाचा जी कब आएंगे और हमें आशीर्वाद देंगे. वहीं नीतीश कुमार के चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत खराब होगी. उनको आराम करने दीजिए. 

उन्होंने आगे कहा कि सरकार गठन में बिहार को कुछ नहीं मिला. बिहार के मंत्रिमंडल को लेकर उन्होंने स्पष्ट कहा कि झुनझुना थमा दिया गया. राज्य की जनता से लोगों ने कितना वादे किए थे, सभी वादे झूठे थे. इसीलिए बिहार को मंत्रिमंडल में कोई भी बड़ा विभाग नहीं मिला.