जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों को लेकर वाराणसी में आक्रोश, जिला मुख्यालय पर फूंका आतंकवाद का पुतला...

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकवादी हमलों को लेकर बजरंग दल और विश्वहिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय वाराणसी पर आतंकवाद का फूंका पुतला.

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों को लेकर वाराणसी में आक्रोश, जिला मुख्यालय पर फूंका आतंकवाद का पुतला...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकवादी हमलों को लेकर बजरंग दल और विश्वहिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय वाराणसी पर आतंकवाद का फूंका पुतला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही वाराणसी जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को ज्ञापन सौंपा.

इस अवसर पर, विभाग मंत्री विश्व हिंदू परिषद, कन्हैया सिंह ने कहा कि बजरंग दल इस अपराधिक कृत्य की घोर निंदा करता है. साथ ही बजरंग दल द्वारा आज जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम को ज्ञापन दिया जा रहा है. जिसमें यह मांग की गई है कि आतंकवादियों का समूल नाश किया जाए, जिसे इस तरह की घटना की दोबारा ना हो.

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंक की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते 9 जून को रियासी में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए हमले के बाद 11 और 12 जून की मध्य रात्रि को दो और आतंकी हमले हुए हैं. पहला हमला कठुआ जिले के हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में हुआ है. वहीं दूसरा हमला कल देर रात डोडा के छत्रकला में अस्थाई ऑपरेटिंग बेस पर हुआ.