जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निकाला गुस्सा, कहा- चीखें नहीं सुनाई दे रही...
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकवादी हमलों को लेकर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर इन हमलो को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकवादी हमलों को लेकर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर इन हमलो को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “बधाई संदेशों का जवाब देने में व्यस्त नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर में निर्ममता से मौत के घाट उतार दिए गए श्रद्धालुओं के परिवारों की चीखें तक नहीं सुनाई दे रही हैं.”
'प्रधानमंत्री अब भी जश्न में डूबे हैं'
राहुल गांधी ने आगे कहा, रियासी, कठुआ और डोडा में पिछले 3 दिनों में 3 अलग-अलग आतंकी घटनाएं हुई हैं लेकिन प्रधानमंत्री अब भी जश्न में मग्न हैं. देश जवाब मांग रहा है - आखिर भाजपा सरकार में आतंकी हमलों की साजिश रचने वाले पकड़े क्यों नहीं जाते?
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी इन आतंकवादी हमलों और पीएम की चुप्पी पर सवाल उठाया है. कांग्रेस का कहना है कि पीएम मोदी ने पाकिस्तानी नेताओं को एक्स पर खूब जवाब दिया, लेकिन क्रूर आतंकी हमलों की निंदा करने का उन्हें समय नहीं मिला! पिछले 10 साल में मोदी सरकार की झूठी छाती ठोकने की वजह से राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचा है, जबकि निर्दोष लोग कायरतापूर्ण आतंकी हमलों के शिकार हुए हैं, लेकिन सबकुछ पहले जैसा ही चल रहा है.