Bharat Bandh: पुलिस ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर किया लाठीचार्ज, भड़के नगीना सांसद चंद्रशेखर, कहा- सूद समेत वोट...

21 अगस्त यानी कि आज भारत बंद बुलाया है. भारत बंद के आह्वान पर बहुजन समाज पार्टी और अन्य संगठनों के लोग विभिन्न जिलों में प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं पटना में आंदोलन कर रहे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है. इसपर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिक्रिया सामने आई है

Bharat Bandh: पुलिस ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर किया लाठीचार्ज, भड़के नगीना सांसद चंद्रशेखर, कहा- सूद समेत वोट...

Bharat Bandh: सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC-ST आरक्षण में क्रिमीलेयर और उपवर्गीकरण करने के फैसले के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ मोर्चा ने 21 अगस्त यानी कि आज भारत बंद बुलाया है. भारत बंद के आह्वान पर बहुजन समाज पार्टी और अन्य संगठनों के लोग विभिन्न जिलों में प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं पटना में आंदोलन कर रहे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है. इसपर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिक्रिया सामने आई है. 

चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर पोस्ट कर लिखा कि सरकार हमारे शांतिपूर्वक संवैधानिक आंदोलन को रोक नहीं पा रही है तो अब हमारे बहुजन समाज को लाठी से पीट कर आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है. मैं इस लाठीचार्ज की घोर निंदा करता हूं. ना हम, ना हमारा समाज, सरकार की इस लाठी को भूलेगा नहीं, समय आने पर सूद समेत वोट की चोट से जवाब दिया जाएगा.

सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप

चंद्रशेखर आजाद ने इससे पहले भी एक अन्य पोस्ट कर भारत बंद पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने लिखा- आज का ये जनआंदोलन केन्द्र व राज्य सरकारों के लिये स्पष्ट सन्देश है कि अब बहुजन समाज ‘फूट डालो राज करो’ की साजिश को कामयाब नहीं होने देगा. सांसद ने यह भी कहा था कि एक तरफ SC-ST में क्रीमीलेयर खोजते हो दूसरी तरफ हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में हमारे जजों को गायब कर देते हों, NFS बताकर आरक्षित वर्ग की सीटें खाली छोड़ देते हो, एकल पद बताकर आरक्षण खत्म कर देते हो और अब हमें आपस में लड़ाने की साजिश भी करते हो.

उन्होंने कहा कि कान खोलकर सुन लो आरक्षण और संविधान विरोधियों धन-धरती और राजपाट में संख्या बल के आधार पर जो हमारा हक बैठता है, अब वो देना ही होगा. मैंने संसद में ललकारा था आज समाज सड़कों पर ललकार रहा है. बहुत हुआ, अब बहुजनों के अधिकारों पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष किसी भी तरह का हमला हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.