एसपी मऊ सहित छह आईपीएस अफसरों का तबादला...

1. शासन ने बुधवार शाम एसपी मऊ सहित छह आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. 2. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को सीबीआई ने समन भेजा है. 3.अमेठी में बारात से लौट रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग की मौत और तीन गंभीर रुप से जख्मी है. 4. शासन ने 15 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. जिसमें दो मंडलायुक्त भी शामिल है.

एसपी मऊ सहित छह आईपीएस अफसरों का तबादला...

लखनऊ, भदैनी मिरर। 15 आईएएस के तबादले के बाद शासन ने बुधवार को छह आईपीएस के भी तबादले कर दिए है. यह आदेश अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक राजा श्रीवास्तव ने दिया है. 

शासन ने जनपद मऊ में तैनात एसपी अविनाश पांडेय को एसपी पीलीभीत बनाया है, जबकि एसपी पीलीभीत अतुल शर्मा को आगरा में डीसीपी बनाकर भेजा है. पुलिस अधीक्षक अमेठी रहे इलामारन को पुलिस अधीक्षक मऊ बनाया गया है.

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी रहीं सुनीता सिंह को 37वीं वाहिनी सेनानायक कानपुर बनाया गया है, पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवाएं अनूप कुमार सिंह को एसपी अमेठी बनाया गया है. कमिश्नरेट आगरा में डीसीपी रहे रवि कुमार को 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर का सेननायक बनाया गया है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सीबीआई का समन, पेश होने का निर्देश...

लखनऊ, भदैनी मिरर। समाजवादी पार्टी (Samajvadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव सीबीआई के रडार पर आ गए है. सीबीआई ने कल गुरुवार 29 फरवरी को दिल्ली में पेश होने को कहा है. यह मामला अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहने के दौरान का है. उस समय अखिलेश यादव के पास ही खनन मंत्री का भी प्रभार था. इस मामले में रोक के बाद भी खनन का ठेका देने का आरोप है. 2016 से खनन घोटाले की जांच चल रही है. हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच का आदेश दिया था.

अमेठी में बारात से लौट रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 3 की मौत 3 जख्मी...

लखनऊ, भदैनी मिरर। बारात से लौट रही कार मंगलवार की रात अमेठी के ताला खजूरी और टिकरिया के बीच पेट्रोल पंप के करीब अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी तरफ पेड़ से जा टकराई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल है. सूचना मिलते ही पहुंची स्थानीय पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की शाम रायबरेली जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर से बारात अमेठी आई थी. रात लगभग दो बजे एक कार से कुछ बाराती वापस रायबरेली जा रहे थे. रास्ते में अमेठी गौरीगंज मार्ग पर टिकरिया पेट्रोल पंप के करीब कार नियंत्रित होकर सड़क के दाहिने किनारे स्थित पेड़ से जा टकराई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस कर सवार 6 लोगों को लेकर जिला अस्पताल आई. जहां डॉक्टर ने कार चालक आलोक सिंह (55) पुत्र गोपाल सिंह निवासी पहाड़पुर महाराजगंज, संतोष सिंह (45) पुत्र बहादुर सिंह निवासी पहाड़पुर व दीपा सिंह (30) पत्नी अनिल सिंह निवासी रामपुर थाना शाहगंज जौनपुर को मृत घोषित कर दिया.

घटना में अनुष्का (23) पत्नी आरपी सिंह ताला गोपालपुर थाना भदोखर, निहारिका सिंह (19) पुत्री संतोष सिंह पहाड़पुर महाराजगंज तथा मनवीर सिंह पुत्र हरिनाथ सिंह निवासी पहाड़पुर थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें एम्स रायबरेली के लिए रेफर कर दिया. 

शासन ने 15 आईएएस अफसरों का किया तबादला, देखें किसे कौन सी मिली जिम्मेदारी...

लखनऊ, भदैनी मिरर। यूपी में शासन ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक अफसरों का तबादला कर दिया है. यह तबादला मंगलवार की देर रात हुआ है. 15 IAS अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गई है. शासन ने सीडीओ शहाजहांपुर श्याम बहादुर को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण एवं सीईओ ब्रज तीर्थ विकास परिषद बनाया है. नागेंद्र प्रताप सिंह सीईओ ब्रज तीर्थ विकास परिषद से महानिदेशक आयुष बनाया है.

योगी सरकार ने आईएएस रजनीश दुबे राजस्व परिषद का नया चेयरमैन बनाया गया है. वहीं, आईएएस राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव सहकारिता बने है. आईएएस राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव कारागार भी बने रहेंगे.

सरकार ने आईएएस बीएल मीणा को प्रमुख सचिव उद्यान एवं रेशम बनाया है. जबकि IAS रवींद्र कुमार प्रमुख सचिव पशुधन दुग्ध विकास बनाए गए है. आईएएस विमल दुबे मंडलायुक्त अलीगढ़ बने, आईएएस चैत्रा वी मंडलायुक्त झांसी बनाई गईं है. आईएएस मनोज कुमार सिंह से पास से उद्यान विभाग का चार्ज हटाया गया है.

सरकार ने IAS पी गुरू प्रसाद को प्रमुख सचिव राजस्व बनाया है. जबकि एमडी जल निगम ग्रामीण के पद पर तैनात आईएएस बलकार सिंह को नए आवास आयुक्त बनाए गए. झांसी के मंडलायुक्त आईएएस आदर्श सिंह को आबकारी आयुक्त बने है. वहीं, आईएएस रणवीर प्रसाद एमडी विद्युत उत्पादन निगम बने. जबकि सचिव कृषि रहे आईएएस राजशेखर एमडी पेयजल मिशन ग्रामीण बने.