ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई, शूटिंग के नेशनल प्लेयर...जानें कौन हैं करण भूषण सिंह, जिन्हें बीजेपी ने दिया कैसरगंज से टिकट...

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के कैसरगंज लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.

ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई, शूटिंग के नेशनल प्लेयर...जानें कौन हैं करण भूषण सिंह, जिन्हें बीजेपी ने दिया कैसरगंज से टिकट...

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के कैसरगंज लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. करण भूषण यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं और पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. आइए जानते है करण भूषण सिंह के बारे में जिनपर बीजेपी ने भरोसा जताया है.

कौन हैं करण भूषण सिंह?

करण भूषण शरण सिंह बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे हैं। करण भूषण सिंह का जन्म 13 दिसंबर 1990 को हुआ था। उनके एक बेटी और एक बेटा है। वे डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल प्लेयर रह चुके हैं. करण भूषण ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) और कानून की पढ़ाई पूरी की. इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा भी किया है.

बृजभूषण को क्यों नाराज नहीं करना चाहती बीजेपी?

बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज सीट से लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके है. उन्होंने पिछले आम चुनाव 2019 में दो लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी। बताया जा रहा है कि महिला पहलवानों के द्वारा बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों के कारण लोकसभा चुनाव में बीजेपी उनको फिर से टिकट देने में कतरा रही थी, लेकिन बीजेपी बृजभूषण को नाराज नहीं करना चाहती थी, क्योंकि कैसरगंज के साथ आसपास के 3-4 संसदीय क्षेत्रों में उनकी अच्छी पकड़ है. ऐसे में भाजपा ने उनके मनमुताबिक उम्मीदवार को ही टिकट दिया है. कैसरगंज से उम्मीदवार की रेस में बृजभूषण के छोटे बेटे और यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष करण सिंह का नाम सबसे आगे था.