Varanasi: रात साढ़े नौ बजे नौकायन कराने पर नाव चालकों और मालिक पर केस, छह घाट है खतरनाक...

गंगा में पर्यटकों से भरे नाव का रात नौ बजे के बाद संचालन किए जाने पर बुधवार को दशाश्वमेध थाने में केस दर्ज किया गया है.

Varanasi: रात साढ़े नौ बजे नौकायन कराने पर नाव चालकों और मालिक पर केस, छह घाट है खतरनाक...

वाराणसी, भदैनी मिरर। गंगा में पर्यटकों से भरे नाव का रात नौ बजे के बाद संचालन किए जाने पर बुधवार को दशाश्वमेध थाने में केस दर्ज किया गया है. जल पुलिस ने नाव के दो चालकों और मालिक पर केस दर्ज किया है. दशाश्वमेध घाट पर नाव रुकवाकर पुलिस ने पर्यटकों को वापस भेजा.

जल पुलिस प्रभारी ने बताया कि प्रतिबंध का उल्लंघन करने के मामले में नाव मालिक कबीर नगर (दुर्गाकुंड) निवासी दुर्गा साहनी और चालक मलहिया टोला रामनगर निवासी अनूप साहनी, शिवाला (भेलूपुर) निवासी रितेश साहनी के खिलाफ बुधवार को दशाश्वमेध थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. गंगा स्नान करने काशी आए पर्यटकों को गंगा की गहराई से आगाह करने के लिए जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम जागरूक कर रही है.

जल पुलिस ने स्नान की दृष्टि से गंगा के छह घाटों को खतरनाक घोषित किया है। जल पुलिस के मुताबिक तुलसी घाट, जानकी घाट, चौसट्ठी घाट, मीरघाट, गोलाघाट, प्रहलाद घाट पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. जल पुलिस प्रभारी ने बताया कि इस साल चार माह में 14 लोगों की गंगा में डूबने से मौत हो चुकी है. गंगा में डूब रहे छह लोगों को बचाया गया है. पिछले वर्ष कुल 28 लोग डूबे थे.