बदमाशों ने लूटे लिए 2 लाख से भरा बैग: बिस्किट व्यापारी ने स्टाफ से भेजे थे बैंक में जमा करने को, पुलिस को बाइक सवार 3 बदमाशों की तलाश...

The miscreants robbed a bag full of 2 lakhs Biscuit merchant had sent from the staff to deposit it in the bankबदमाशों ने लूटे लिए 2 लाख से भरा बैग: बिस्किट व्यापारी ने स्टाफ से भेजे थे बैंक में जमा करने को, पुलिस को बाइक सवार 3 बदमाशों की तलाश...

बदमाशों ने लूटे लिए 2 लाख से भरा बैग: बिस्किट व्यापारी ने स्टाफ से भेजे थे बैंक में जमा करने को, पुलिस को बाइक सवार 3 बदमाशों की तलाश...

वाराणसी,भदैनी मिरर। भेलुपुर के विरदोपुर में बाइक सवार बदमाशों ने बिस्किट व्यापारी के स्टाफ राज नारायण से पैसों से भरा बैग लेकर भाग निकले। स्टाफ ने तत्काल व्यापारी को सूचना दी, व्यापारी घटनास्थल पर पहुंचे और डॉक्टर तैलंग के गार्डों से पूछताछ के बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी काशी जोन, एडीसीपी काशी जोन और एसीपी भेलूपुर पहुंच गए। पुलिस घटना के अनावरण में क्राइम ब्रांच सहित स्थानीय पुलिस की टीम गठित कर दी है।

घर से 500 मीटर दूर हुई घटना

विरदोपुर निवासी अमित कूपर बिस्किट व्यापारी है। सोमवार सुबह करीब पौने 12 बजे अनिल कपूर अपने स्टाफ राजनारायण को 2 लाख रुपये से भरा बैग देकर नटराज सिनेमा के समीप पंजाब नेशनल बैंक में साइकिल से जमा करने के लिए भेजा। घर से महज 500 मीटर दूर जाते ही आरोप है कि बाइक सवार 3 बदमाशों ने पैसों से भरा बैग छीनकर महमूरगंज की ओर भाग निकले। अमित कपूर का कहना है की राजनारायण ने बदमाशों का पीछा किया मगर बदमाशों ने राजनारायण को धक्का देकर गिरा दिया और बैग लेकर भाग निकले। राजनारायण ने दोपहर करीब 12:16 बजे अपने मालिक अनिल कपूर को फोन कर घटना की जानकारी दी। 

अतिव्यस्ततम इलाका है घटनास्थल

बता दें कि, विरदोपुर रिहायशी कॉलोनी में शुमार है। इस क्षेत्र में न केवल ज्वैलर्स बल्कि कई बड़े प्रतिष्ठान है। यह क्षेत्र अतिव्यस्ततम इलाकों में इसलिए भी आता है कि इस इलाके में कई बड़े हॉस्पिटल भी है। घटना से एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। हालंकि घटना के बाद पुलिस पर्दाफाश करने में जुट गई है। आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। उधर पुलिस कई चक्रों में राजनारायण से घटना के बाबत जानकारी इकट्ठा की जा रही है। पुलिस पुरानी लूट की घटनाओं में शामिल अपराधियों का डेटा भी खंगाल रही है।

डीसीपी ने बताया कि पूजा इंटरप्राइजेज, बड़ी गैबी में काम करने वाले राजनारायण फर्म का 2 लाख रुपया बैंक में ले जाने के लिए निकले थे जिसे इनके अनुसार तीन अज्ञात लोगों ने कुछ ही दूर जाने पर छीन लिया और भाग गए। इस सम्बन्ध में विधिक कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम को कार्य सौंप दिया गया है।