ताली-थाली बजाकर विरोध: महंगाई के विरोध में कांग्रेस का हल्ला-बोल, सबका साथ-सबका विकास पर निशाना...

ताली-थाली बजाकर विरोध: महंगाई के विरोध में कांग्रेस का हल्ला-बोल, सबका साथ-सबका विकास पर निशाना...

वाराणसी, भदैनी मिरर। खाद्यान की बढ़ती कीमतों के विरोध में बुधवार को कांग्रेस नेताओं ने सदर तहसील पर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। ताली-थाली पीटकर कांग्रेस नेताओं ने 'सबका साथ-सबका विकास' के खिलाफ निशाना साधा। कहा कि भाजपा केवल पूंजीपतियों की सरकार है। जबसे सत्ता में सरकार आई है, गरीब वर्ग आर्थिक संकट से गुजर रहा है।आरोप लगाया कि सत्ता में रहते इनको महंगाई नहीं दिखती जब यह विपक्ष में होते है तो महंगाई दिखाई देती है।

विरोध प्रदर्शन में अजय राय ने कहा कि जनमानस की तकलीफों को सरकार से कोई मतलब नही है। यह सरकार घरेलू अर्थव्यवस्था को भी चैपट करने में लग गई है,भाजपा जबसे सत्ता में आई है, मंहगाई बढ़ती गई है। चारों तरफ से आम आदमी की तो कमर ही टूट गई है। मंहगाई के जरिए भाजपा हर क्षेत्र में अभाव की स्थिति पैदा करने में लगी है ताकि लोग भूख, कुपोषण और बीमारी की वजह से काल कवलित होते रहे उसका फार्मूला गरीबी हटाने के लिए गरीब को ही तबाह करने का है। रसोई गैस, खाद्य तेल दैनिक आवश्यकता की चीजें लगातार आसमान छू रही है।चारो तरफ हाहाकार है, उद्योगधंधो के बंद होने से बेरोजगारी बढ़ी है। लोगों की आय घटी है। भाजपा सरकार ने बड़े उद्योगपति लोगों को कई राहतें दी हैं उद्योगपतियो का कर्जा माफ किया पर आम जनमानस की तकलीफों पर उसने निगाह भी नहीं डाली है। यह गरीब को ही खत्म कर देना चाहती है।

कार्यक्रम का अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया। कार्यक्रम का संयोजन महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष अनुराधा यादव व महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष ऋतु पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव इमरान खान, राहुल राजभर, नेता पार्षद दल सीताराम केशरी, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, चंद्रकला पुष्कर, दिलीप चौबे, फसाहत हुसैन बाबू, शैलेन्द्र सिंह, वीणा पाण्डेय, अमृता पाण्डेय, चंचल शर्मा,हरीश मिश्रा, शाहिस्ता यासमीन, मंजू देवी, जमीला बेगम, आशा देवीआदि महिलाएं शामिल रही।