डिंपल यादव के लिए वोट मांगने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव की लोगों से अपील, BJP वालों को ऐसा इंजेक्शन लगाना...

उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में पहले और दूसरे चरण का मतदान सकुशल संपन्न हो चुका है.

डिंपल यादव के लिए वोट मांगने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव की लोगों से अपील, BJP वालों को ऐसा इंजेक्शन लगाना...

UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में पहले और दूसरे चरण का मतदान सकुशल संपन्न हो चुका है. अब प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान को लेकर तैयारियां जोरों पर है. तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है. इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है.

मैनपुरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए बुधवार को शिवपाल सिंह यादव वोट मांगने पहुंचे है, जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया और इस दौरान जसवंतनगर के लोगों से बीजेपी को लेकर खास अपील भी की है.

शिवपाल सिंह यादव का बीजेपी पर हमला

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा, "मैं जसवंतनगर के लोगों से कहना चाहूंगा कि इन बीजेपी वालों के ऐसा इंजेक्शन लगाना कि इनकी चीख दिल्ली तक पहुंचे."

हाल ही में एक सभा को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि चाचा शिवपाल यादव इलाज करना जानते हैं. यहाँ अखिलेश ने चाचा शिवपाल यादव की खूब तारीफ़ की और कहा कि अब उन्होंने तय कर लिया है कि बीजेपी का वो इलाज करेंगे. 

बता दें कि, सपा ने मैनपुरी सीट से डिंपल यादव को टिकट दिया है, तो वहीं बीजेपी ने इस सीट से योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह को दिया है.यादव मतदाताओं की ज़्यादा आबादी को देखते हुए बसपा ने भी याद समुदाय के शिव प्रसाद यादव को उम्मीदवार बनाया है. मैनपुरी सीट पर तीसरे चरण के 7 मई को मतदान होगा.