कहीं लगा रक्तदान शिविर तो कहीं किया गया पौधारोपण, अखिलेश यादव के जन्मदिन को कार्यकर्ताओं ने कुछ इस तरह किया सेलिब्रेट
आज सपा सुप्रीमो व कन्नोज से सांसद अखिलेश यादव अपना 51वां जन्मदिन मना रहे है. इस खास अवसर पर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं द्वारा कई अलग-अलग कार्यकर्मों का आयोजन किया गया. कहीं रक्तदान शिविर लगा तो कहीं पौधारोपण किया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। आज सपा सुप्रीमो व कन्नोज से सांसद अखिलेश यादव अपना 51वां जन्मदिन मना रहे है. इस खास अवसर पर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं द्वारा कई अलग-अलग कार्यकर्मों का आयोजन किया गया. कहीं रक्तदान शिविर लगा तो कहीं पौधारोपण किया गया.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रांगण में MMV चौराहे पर समाजवादी छात्र नेता आशुतोष सिंह "यीशु" ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. बतौर अतिथि पूर्व सुरेंद्र सिंह पटेल ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशुतोष सिंह यीशु, शशांक, अर्पित, गुलाम, सुमित, सूरज, सुनील, अभिषेक, डिम्पल, आलोक, रोहित, राजेश, हेमंत, संतोष, संटू, अमरेश, चट्टान, हिमांशु, अंकित राहुल व अन्य लोग उपस्थित रहे.
इसके अलावा राहुल दूबे के नेतृत्व में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और प्रदेश सचिव के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया. वहीं समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय सचिव राज सिंह यादव के नेतृत्व में काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के आचार्य नरेन्द्र देव छात्रावास और विश्वविद्यालय परिसर में PDA पौधारोपण के तहत पीपल , नीम और आम के 51 पेड़ों का पौधरोपण कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दीर्घायु होने की कामना की गयी, जिसमे मुख्य रूप से दिव्य प्रकाश, राज, अमन, आदर्श आर्या सहित कई लोग मौजूद रहे.
समाजवादी छात्र सभा महानगर के अध्यक्ष आयुष यादव द्वारा हुकुलगंज पिपरहवा घाट हनुमान मंदिर पर पूजा-पाठ कर अखिलेश यादव के लंबे उम्र व सफलता की कामना की गई. साथ ही पौधारोपण किया गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित हिमांशु गुप्ता ,जितेंद्र यादव बाबा, आयुष यादव, रजनीश यादव, शिव चौहान, सुरेश यादव बंटू ,करण यादव, प्रवेश यादव ,छेदी गुप्ता ,आनंद जायसवाल, प्रदीप यादव कुलदीप यादव ,रवि यादव ,अविनाश सिंह, अनीश यादव, बीएचयू इकाई अध्यक्ष राहुल यादव पवन शर्मा ,आयुष सिंह टिंकू यादव आदि कई लोग कार्यक्रम में शामिल रहे.
देखें तस्वीरें