CM ने किया बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन, बोले- परिसर की खूबसूरती में लग रहा चार चांद

CM ने किया बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन, बोले- परिसर की खूबसूरती में लग रहा चार चांद

वाराणसी,भदैनी मिरर। अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आये सूबे के मुखिया  योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ ग्रसित क्षत्रों और राहत कैम्पो का निरीक्षण करने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेका । उन्होंने बाबा विश्वनाथ की विधिवत दर्शन, पूजन, अर्चन कर प्रदेशवासियों के लिए मंगल कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के भव्य परिसर का निरीक्षण भी किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने देखा कि भव्य प्रवेश द्वार लग रहे पत्थरों की डिजाइन अब उभरकर सामने आ रही है। जक परिसर की खूबसूरती में चार चांद लग रहा है। धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बताया कि इस परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए कंपनी ने जहाँ बाहरी दीवारों पर पत्थर लगाने का कार्य तो भवनों के अंदर प्लम्बिंग और वायरिंग का कार्य भी एक साथ किया जा रहा है।

वहीं। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि नक्काशी पूर्ण कार्य होने के चलते दिन और रात दोनों समय मंदिर परिसर का कार्य चल रहा है।  मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान  पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।