बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए अच्छी खबर, 1 सेमी की रफ्तार से गंगा के जलस्तर में घटाव जारी
वाराणसी, भदैनी मिरर। विध्वंसकारी रूप अख्तियार की गंगा ने अपने वेग को शांत कर लिया है। गंगा में आई बाढ़ की वजह से उलटप्रवाह वरुणा और असि नदी की वजह से प्रभावित लोगों के लिए राहत भरी खबर है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक शुक्रवार की सुबह आठ बजे एक सेंटीमीटर की रफ्तार से माँ गंगा का जलस्तर घटने लगा है। वर्तमान में गंगा का जलस्तर 72.260 मीटर है। बता दें कि चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर जबकि खतरे का निशान 71.262 मीटर है।
गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण कर जायजा लिया था। वही राहत शिविरों में भी जाकर लोगों को मिल रही सरकारी सुविधाओं के बारे में पूछा था।
बाढ़ से 40 हजार लोग है प्रभावित
अनुमान है की गंगा-वरुणा और असि नदी के बढ़ते जलस्तर से करीब 40 हजार लोग प्रभावित हुए है। इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां भी की है, लेकिन सुविधाएं सभी तक नहीं पहुंच पा रही है। कई ऐसे डाब क्षेत्र है जहां न तो सरकारी नाव पहुंची और न ही कोई सरकारी अफसर या जनप्रतिनिधि।